Rajasthan Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' को लेकर सियासत गरमाई हुई है. हरियाणा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम योगी और पीएम मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई थी. पूर्व सीएम गहलोत ने कहा था कि ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं. यह एक मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' के नारे पर चुनाव आयोग भी रोक नहीं लगा रहा है. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
'बांटने का काम कांग्रेस ने किया'
मदन राठौड़ ने कहा कि बांटने का काम कांग्रेस ने किया है. आजादी से पहले भी कांग्रेस ने देश को बांटा था. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर विभाजन की राजनीति कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार माना है. यह बात सही है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे. अगर कांग्रेस को इस नारे से ऐतराज है, तो इसका मतलब कांग्रेस को एक रहने से दिक्कत है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
Jaipur: BJP Rajasthan president Madan Rathore says, "It is the Congress that has been involved in dividing the country, even before independence. They are playing politics based on religion. PM Modi considers 140 crore Indians as his family and he says 'Ek rahoge to safe rahoge.'… pic.twitter.com/zVBBlflngS
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
नरेश मीणा के थप्पड़कांड पर दी प्रतिक्रिया
उन्होंने गहलोत के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सबका नजरिया अलग है. हमारा साफ है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. राजस्थान में एक विशेष व्यक्ति ने गहलोत की मौजूदगी में कहा था, हम सड़क पर आ आएंगे तो गजब हो जाएगा, तब उन्होंने कुछ नहीं कहा था. वहीं, देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दिन निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के द्वारा समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने पर मदन राठौड़ ने कहा कि एसडीएम पर ऐसी कोई भी घटना स्वीकार्य नहीं है.
अगर किसी जनप्रतिनिधि को कोई शिकायत है तो आगे अधिकारियों से शिकायत करे. उसे अपना आपा नहीं खोना चाहिए. नरेश मीणा के राजनीतिक जीवन की अभी शुरुआत हुई है, उन्हें आप क्या सलाह देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें संयम बरतने और मर्यादा रखने की जरूरत है. उसी से वह आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें- देवली-उनियारा हिंसा मामले में मीणा समाज को मिला हनुमान बेनीवाल का साथ, RLP सुप्रीमो ने सरकार से की यह मांग