Rajasthan Weather Update: होली से पहले ही राजस्थान तपने लगा है. मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में लू चली, जिसकी वजह से कई शहरों का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. मंगलवार (11 मार्च ) को जालौर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. बीकानेर, जोधपुर और चूरू में गर्म हवा चलने से जनजीवन प्रभावित रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 मार्च तक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इस नए सिस्टम के प्रभाव से 13 मार्च को बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री
मंगलवार (11 मार्च) को बाड़मेर का पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ का पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर का पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस, पाली का तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर का तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर का तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही का तापामन 39.1 डिग्री सेल्सियस और जयपुर का तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बाड़मेर और जालौर क्षेत्र में 11-12 मार्च को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने में कहीं-कहीं हीटवेव की प्रबल संभावना है. 13 मार्च से तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होगी.
चित्तौड़गढ का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अजमेर का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा का न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर का न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
होली पर बारिश की संभावना
14 मार्च को जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली और भरतपुर में बारिश होने की संभावना है. 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. बारिश होने से तापमान कम हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आगामी 48 घंटो में तापमान में विशेष परिवर्तन ना होने व 13 मार्च से 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना. वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 13 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने, 100 से अधिक संपत्ति... 2 बैंक लॉकर; ACB की रेड में JDA इंजीनियर निकला 'धनकुबेर'