Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का आखिरी दौर शुरू, IMD ने जारी किया 9 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: प्रदेश में अब धीरे -धीरे मानसून विदा होने लगा है. इसी के साथ तापमान में बढ़ोतरी जारी है.लेकिन विदाई के दौर में भी अभी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी है इसके तहत रविवार को 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में मानसून की विदाई (Monsson Withdrawal) का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में पूर्वी से लेकर पश्चिमी राजस्थान तक कुछ इलाकों में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है.  वहीं कुछ इलाकों में कम भी हुआ है. जिसके कारण प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अब बारिश की संभावना काफी कम हो गई है.अब अगर बारिश होगी भी तो हल्की होगी. रविवार को राजस्थान(Rajasthan) के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. राजस्थान में इस बार मानसून (Monsoon) जमकर बरसा है. इसके चलते बारिश का आंकड़ा औसत बारिश से काफी ऊपर चला गया है.

बीते 24 घंटों के तापमान का हाल

अगर पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो शनिवार को पूर्वी से लेकर पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. साथ ही सूरज के साथ लुकाछिपी खेल रहे बादलों की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके चलते प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान फलौदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अभी कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी है जिसमे झालावाड़ के मनोहर थाना में 74.00 मिमी और डूंगरपुर तहसील में 65.00 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement

कैसा रहेगा रविवार का तापमान

रविवार के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर भागों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement

30 सितंबर से शुरू होगी बारिश में कमी

इसके साथ ही मानसून की विदाई को लेकर जयपुर मौसम केंद्र के अपडेट में बताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान के कुछ और हिस्सों से विदा हो गया है. वापसी रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुजर रही है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों के लिए 30 सितंबर से प्रदेश के कई और हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है और उदयपुर, कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन-चार दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़े: उदयपुर में थम नहीं रहा आदमखोर का आतंक, एक और महिला का किया शिकार, 6 की हो चुकी मौत