Weather Today in Rajasthan: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, कई जिलों में हुई बूंदाबांदी के बाद लोग हांड कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. यह अचानक बदलाव गुरुवार 26 दिसंबर से सक्रिय हुए एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance) के कारण मौसम में आया है. बारिश के बाद ठंड और कोहरा दोनों बढ़ गया है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम केंद्र के मुताबिक इस नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज यानी शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है.
शुक्रवार को हुई बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस अवधि के दौरान नीमकाथाना (सीकर) में 3 सेमी, पीसागन (अजमेर) में 2 सेमी, पुष्कर (अजमेर) में 2 सेमी, रामगढ शेखाटन (सीकर) में 1 सेमी, दातारामगढ़ (सीकर) में 1 सेमी, चिड़ावा (झुंझुनू) में 1 सेमी, सीकर तहसील ( सीकर) 1 सेमी, पिलानी (झुंझुनू) 1 सेमी, लछमनगढ़ (सीकर) 1 सेमी, फ़तेहपुर (सीकर) 1 सेमी, झुंझुनू (झुंझुनू) में 1 सेमी, नवलगढ़ (झुंझुनू) में 1 सेमी और कुछ स्थानों पर 1 सेमी से भी कम बारिश दर्ज की गई है.
Fog Alert in Rajasthan
शुक्रवार को कोहरे की चादर में छिपा रहा प्रदेश
कोहरे की स्थिति की बात करें तो शुक्रवार को भी राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस चूरू में दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे अधिक तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया.
तीन दिन रहेगा असर
मौसम केंद्र के मुताबिक इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन अभी और रहने की संभावना है. यानी आज शनिवार, कल रविवार तक प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट होना स्वाभाविक है. हालांकि मौसम विभाग का यह भी मानना है कि सर्दी का अगर अगले कई दिनों तक रहने वाला है. नए साल के पहले सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: नशे के कारोबार से बनाया करोड़ों का साम्राज्य, ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में संपत्ति फ्रीज