Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज 20 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में शीत दिन (Cold Day) दर्ज होने की संभावना है. ऐसे में पाले और कोहरे की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पाले की वजह से फसलों को नुकसान होने की भी संभावना है. ऐसे में इस हफ्ते फसलों को विशेष रूप से बचाने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया है तो वहीं डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर शहर में तो न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री पर पहुंच गया है. जबकि बाड़मेर में अधिकतम तापमान 26.6 दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक मौसम साफ होने का अनुमान जताया है. ऐसे में इस हफ्ते किसानों को अपने फसलों की देखभाल करने और पाला से बचाने चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग राजस्थान के अनुसार पुर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, करौली और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुनानगढ़ और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए किसानों को चेतावनी दी गई है.
देर से चल रही हैं कई ट्रेन
घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते IAS ऑफिस प्रेमसुख बिश्नोई रंगे हाथ गिरफ्तार