Rajasthan Weather: मौसम ने खाई पलटी, सर्दी के सीजन में झमाझम बारिश का दौर; अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल!

Rain in Rajasthan: बरसात और सर्द हवाओं से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट की संभावना है. राज्य में डूंगरपुर (23.5 डिग्री) में तापमान सबसे ज्यादा है. जबकि सबसे ठंडा इलाके फतेहपुर में पारा 3.8 डिग्री है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के बाद राजस्थान में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला. प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हो चुका है. बरसात और सर्द हवाओं से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट की संभावना है. राज्य में डूंगरपुर (23.5 डिग्री) में तापमान सबसे ज्यादा है. जबकि सबसे ठंडा इलाके फतेहपुर में पारा 3.8 डिग्री है. हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. मावठ की इस बरसात से किसानों के चेहरे पर जरूर खुशी है, क्योंकि सर्दी के इस सीजन में बारिश (Rain) से फसल की पैदावार में फायदा होगा.

सीकर में देर रात से जारी है बारिश का दौर

सीकर के पलसाना, रानोली, रींगस, सीकर सहित कई इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. जिले के कई हिस्सों में बीती रात बारिश का दौर शुरू हुआ तो वही जिला मुख्यालय पर आज अलसुबह से रुक-रुक कर 4 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. अगले एक-दो दिन कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में वर्षा की संभावना है. 

Advertisement

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

बीते दिन जयपुर के मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इनके अलावा 20 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गरजने की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, जयपुर, नागौर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, अलवर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, हनुमानगढ़, सिरोही और उदयपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ कही-कही पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मंत्रीजी आपको 2 भैंस खरीदनी पड़ेगी, फिर नजदीकी डेयरी पर दूध लाइए", कांग्रेस नेता ने क्यों कह दी ये बात?

Advertisement

Topics mentioned in this article