Rajasthan weather Update: राजस्थान में मूसलधार बारिश से तपती धरती को मिली राहत, जानें कब आएगा मॉनसून

Rain in Rajasthan- राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने के बाद लगातर कुछ दिनों से झमाझम बारिश ने प्रदेश के मौसम को खुशगवार बना रखा है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 10 -11 जून को भी मरुधरा में आंधी- बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rain in Rajasthan- राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने के बाद लगातर कुछ दिनों से झमाझम बारिश ने प्रदेश के मौसम को खुशगवार बना रखा है. इसके कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली हुई है. लेकिन वहीं अब धीरे- धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है. इसी कारण रविवार को मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में भीषण उमस भरी गर्मी रही. तापमान 41 से 44 डिग्री होने के बावजूद उमस के कारण 46 से 47 डिग्री का अहसास हो रहा था.

अगले पांच दिनों के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों के लिए गरज के साथ झमाझम बारिश, बिजली और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार प्रदेश में इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. पिछले 24 घंटो में राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गयी है. जिसमें सर्वाधिक वर्षा 28.2 मिमी जैसलमेर में दर्ज की गयी. इसी का साथ  मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 10 -11 जून को भी मरुधरा में आंधी- बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 
आगामी दिनों अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं

Advertisement

आगामी दिनों में राज्य के ज्यादातर भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसी के साथ ही राज्य का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री करौली में दर्ज किया गया है.

Advertisement

इन जिलों में रहा सर्वाधिक तापमान

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान करौली में 42.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जालौर में 42.6, धौलपुर 42.7, अलवर 42.2, अजमेर 41.2, कोटा में 41.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इधर राजधानी जयपुर में शनिवार को दिन का तापमान 40.7 डिग्री और बीती रात का तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

मोनसून अपडेट

विभाग के अनुसार मोनसून ने रविवार को मुम्बई में एंट्री दे दी है. इसी के साथ अनुमान है कि अगले 15 से 20 दिन में मानसून सबसे पहले  राज्सथान के दक्षिण पश्चिम शाखा में प्रवेश कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather News: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

Topics mentioned in this article