Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से कड़ाके की ठंड का दौर होगा शुरू, IMD ने बताया- 2-3 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

Rajasthan Weather Update: सात दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत पर प्रभावी होगा और नौ दिसंबर से हिमालय की तरफ से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शुरू होगा सर्दी का सितम.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है. बुधवार रात प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विज्ञान विभाग ने जो ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में तापमान और गिरेगा. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बुधवार को सीकर में 6 डिग्री पहुंचा पारा

जयपुर मौसम केन्द्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेखावटी के सीकर में बुधवार रात को सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि सीकर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अधिकारी ने बताया कि आने वाले दो दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है.

7 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ होगा प्रभावी

मौसम केंद्र प्रभारी ने बताया कि सात दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत पर प्रभावी होगा और नौ दिसंबर से हिमालय की तरफ से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा. शर्मा ने बताया कि मौसम के इस प्रभाव से नौ दिसंबर से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने का पूर्वानुमान है.

अगले सप्ताह से शुरू होगी भीषण ठंडी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नौ दिसंबर को उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा हालांकि सात-आठ दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. 

Advertisement
राज्य के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

बुधवार को राजस्थान में सीकर और चूरू रहा सबसे ठंडा

विभाग के अनुसार, बुधवार रात को सीकर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री, चूरू में 6.5 डिग्री, संगरिया में 7.4 डिग्री, पिलानी में 8.3 डिग्री, अलवर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा- चित्तोड़गढ़ में 10-10 डिग्री, डबोक में 10.5 डिग्री, अंता में 10.4 डिग्री और डबोक (उदयपुर) में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें -  राजस्‍थान में हाड़ कंपा देगी ठंड, 6 ड‍िग्री पहुंचा माउंट आबू का पारा; जयपुर समेत कई जिलों में अलर्ट

Advertisement