Rajasthan Weather: राजस्थान में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब; ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान के धौलपुर जिले में गुरुवार देर शाम को सैपऊ उपखंड क्षेत्र में तेज आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. इस बारिश ने तैयार खड़ी रवि की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा. जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के धौलपुर जिले में गुरुवार देर शाम को सैपऊ उपखंड क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदल ली. जहां तेज आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके में भारी तबाही मचाई. साथ ही किसानों की तैयार खड़ी रवि की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया.

इसी के साथ मौसम विभाग ने भी सीकर, धौलपुर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कहीं -कहीं बिजली और ओलें भी गिर सकते हैं. विभाग ने इन जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

रवि की फसलों पर मौसम की मार

जिले में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा था. कभी आसमान में बादल छा रहे थे तो कभी तेज धूप लोगों को परेशान कर रही थी. शाम होते-होते तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया और तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इन प्राकृतिक घटनाओं ने गेहूं, सरसों, चना, मटर और आलू की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया.

कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने इस नुकसान को और बढ़ा दिया. किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने महंगी लागत से फसल तैयार की थी, लेकिन मौसम की मार ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया.

Advertisement

बिजली आपूर्ति और जनजीवन प्रभावित

तूफान और बारिश की वजह से धौलपर और सैपऊ के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के पोल गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ. इसके अलावा कई घरों के छप्पर और टीन सेट क्षतिग्रस्त हो गए. जिससे ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों की बढ़ी चिंता

इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. वे पहले ही खेती में बढ़ती लागत और कम मुनाफे से जूझ रहे थे, अब फसलें बर्बाद होने से उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है.

Advertisement

प्रशासन को इस स्थिति का संज्ञान लेकर किसानों की मदद के लिए कदम उठाने की जरूरत है ताकि वे इस नुकसान से उबर सकें. किसानों का कहना है कि फसल बीमा और राहत कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्‍थान में पश्‍च‍िम‍ी व‍िक्षोभ का द‍िखेगा असर, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम