Rajasthan Weather: राजस्थान में कब आएगी ठंड? जानें 29, 30 और 31 अक्टूबर के मौसम का हाल 

Rajasthan Weather:  राजस्थान के कुछ शहरों का तापमान अक्टूबर में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया. बाड़मेर और बीकानेर जैसे रेगिस्तानी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Weather: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. रात में तापमान कम हो जाता है. इसकी वजह से रात में हल्की ठंड लगती है. दिन गर्म रहता है. 29, 30 और 31 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा, जिसकी वजह से हल्की गर्मी महसूस होगी. रात में ठंड का अहसास होगा. मौसम विभाग के आंकाड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस अंता बारां में रिकॉर्ड हुआ. 

14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम 

राजस्थान के 14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम हो गया. इसी प्रकार दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास पहुंच. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है. जयपुर में सर्दी बढ़ने लगी है. सुबह और देर रात सर्द हवाएं चल रही हैं. तापमान भी धीरे-धीरे कम होने लगा है. जयपुर में पिछले दिन अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

Advertisement

राजस्थान में तेजी से गिरने लगा पारा 

अलसुबह और देर रात सर्द हवाएं चल रही हैं. साथ ही पारा भी तेजी से गिरने लगा है. राजधानी में पिछले दिन अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 रिकॉर्ड किया गया.  मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

ओडिशा में आए दाना चक्रवात का असर जारी 

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में आए दाना चक्रवात दाना का असर जारी है. ये चक्रवात अब सक्रिय नहीं है, फिर भी कुछ राज्यों में इसका प्रभाव है. ओडिश, छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जो अब दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के तटों पर चला गया है. इसकी वजह से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट का बड़ा आरोप, गाय, गरीब, बेरोजगार...जातिगत गणना सारे आंकड़े दबाए है केंद्र सरकार