Rajasthan Weather: नए साल से राजस्थान में ठंड से और कांपेंगे लोग, जानिए 1 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नए साल से घना कोहरा छाया रहेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर और बारिश ने लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोमवार सुबह घना कोहरा (Dense Fog) छाने के कारण जयपुर शहर में दृश्यता कम हो गई है. जिसके कारण राजधानी में तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह स्थिति फिलहाल बनी रहेगी.

15 जिलों में छाया घना कोहरा

बीते 24 घंटे यानी सोमवार के मौसम की बात करें तो राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीतलहर (Cold wave) दर्ज की गई. जयपुर मौसम केंद्र ( IMD, Jaipur) के अनुसार, सोमवार सुबह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में कोहरा दर्ज किया गया.

10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राज्य में सबसे कम तापमान सिरोही में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में चित्तौड़गढ़ में 5.3 डिग्री, जोधपुर में 5.5 डिग्री, डबोक (उदयपुर) में 5.6 डिग्री, जयपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस और कई अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. जिससे लोगों को सुबह-शाम ठंड का अहसास हुआ.

Advertisement

साल के आखिरी दिन भी छाया रहेगा घना कोहरा

मंगलवार के लिए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थानवासियों को 31 दिसंबर यानी 2024 के आखिरी दिन भी घने कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. लेकिन नए साल की शुरुआत में इसमें कमी आने की संभावना है. इससे  तापमान में और कमी आने के साथ गलन भरी सर्दी का अहसास बना रहेगा.

जनवरी 2025 में सर्दी अधिक सताएगी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले नए साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी के लिए ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है.IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कई इलाकों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है. जिससे कुछ जगहों पर कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगी रोक हटाई

Topics mentioned in this article