विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

Rajasthan: जयपुर से घूमने आया युवक बीसलपुर बांध में डूबा, उदयपुर के भी डैम में डूबने से एक युवक की मौत

राजस्थान में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसमें टोंक और उदयपुर में डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि सिरोही में तेज बहाव में वाहन फंस गए. बारिश से प्रदेश में हादसे बढ़ रहे हैं.

Rajasthan: जयपुर से घूमने आया युवक बीसलपुर बांध में डूबा, उदयपुर के भी डैम में डूबने से एक युवक की मौत
राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसमें लगातार हादसे हो रहे हैं.

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मानसून ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे कई जिलों में बहुत नाजुक हालात बने हुए हैं. जिसमें टोंक जिले के बीसलपुर बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं उदयपुर जिले के कालीवास अलसीगढ़ डैम में एक युवक डूब गया. इसके साथ ही सिरोही जिले में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गई. जिसके बाद रस्सियों के सहारे से लोगों को बाहर निकाला गया. इसी तरह प्रदेश में बारिश के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं.

पिकनिक मनाने आया युवक डूब गया

टोंक जिले के बीसलपुर बांध में जयपुर के कालाडेरा निवासी राहुल अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बीसलपुर बांध के गोकणेश्वर महादेव मंदिर के पास आया था. जिसके बाद नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

सूचना मिलते ही देवली थाना पुलिस और तहसीलदार वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद राहुल का शव पानी से निकाला गया. यह पिछले 15 दिनों में बीसलपुर बांध के पास डूबने की दूसरी घटना है. चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे, जिससे खतरा बढ़ रहा है.

उदयपुर में डैम में डूबा युवक

उदयपुर के कालीवास अलसीगढ़ डैम में भी एक हृदयविदारक घटना सामने आई. 23 वर्षीय लव जोशी, जो हिरण मंगरी सेक्टर 4 के पास गुरु नानक स्कूल के सामने रहता था, डैम में डूब गया. नई पुलिस थाने की सूचना पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

गोताखोर विपुल चौधरी, विजय नकवार, भवानी शंकर, मनोज, पुरुषोत्तम कुमावत, नरेश चौधरी, प्रकाश राठौड़ और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया ने कड़ी मेहनत कर शव को बाहर निकाला. शव को पुलिस को सौंप दिया गया. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है.

सिरोही में तेज बहाव में फंसे वाहन

सिरोही जिले में शनिवार रात से हो रही बारिश ने नदी-नालों में पानी का बहाव तेज कर दिया. इस कारण दो जगह वाहन फंसने की घटनाएं हुईं. पहली घटना पालडीएम के सरदारपूरा में हुई, जहां उथमन टोलप्लाजा की एक कैंपर गाड़ी बरसाती नाले में फंस गई. चालक महेंद्र सिंह ने गाड़ी रोककर उसपर चढ़कर जान बचाई.

ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से चालक को सुरक्षित निकाला और जेसीबी से गाड़ी को बाहर खींचा. दूसरी घटना बावली गांव की नदी में हुई, जहां एक कार रपट पर खराब होने के बाद तेज बहाव में फंस गई. ग्रामीण तुलसीराम राजपुरोहित ने रस्सी और ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, डंपर से कुचलकर बेटा-बेटी और पिता की मौत, पत्नी का पैर फ्रैक्चर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close