Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में मौसम को लेकर मरुप्रदेश के वोटर्स के लिए खुशखबरी है. आज प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश और तेज़ हवा चलने की संभावना है. जिससे मतदाताओं को गर्मी से राहत मिलेगी.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के कई जिलों अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर, सीकर, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ मेघगर्जन / वर्षा होने की संभावना है.
राजस्थान में अप्रैल महीने के शुरू होते ही गर्मी का दौर शुरू हो जाता है. लेकिन इस बार अप्रैल महीने में प्रदेश में कई जगह बादल छाए रहे. पिछले दिनों हुई हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से लोगों को राहत दी है. हालांकि बावजूद इसके, पिछले दिनों दिन के समय में पारा करीब 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
इसके अलावा बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, सीकर, जोधपुर, नागौर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं पर मध्यम स्तर की हवा चलने की संभावना है. वहीं इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
इन सीटों पर आज चुनाव
आज प्रदेश के उत्तर क्षेत्र की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट शामिल हैं. इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें- LIVE: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, कुछ ही देर में मतदान करेंगे अर्जुन राम मेघवाल