Rajasthan Nagar Nikay: राजस्थान में अब 312 की जगह 309 नगर निकाय होंगे. इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही जयपुर में भी अब वार्डों की संख्या 150 की जा सकती है. जबकि वर्तमान में वार्डों की संख्या 250 हैं. इसके अलावा राज्य के कई नगर निगम को एक करने की तैयारी की जा रही है. इस बारे में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जानकारी दी है कि उन्होंने प्रस्ताव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास भेजा है. कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार की ओर से जयपुर नगर निगम हेरिटेज और हेरिटेज को मर्ज करके एक नगर निगम जयपुर का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
309 नगर निकायों में होंगे 10245 वार्ड
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि अब प्रदेश में 312 की जगह 309 नगर निकाय होंगे. इन निकायों में 10245 वार्ड होंगे. ये बदलाव कैबिनेट से फाइनलाइज होकर मुख्यमंत्री के पास भेज दिए गए हैं. मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
कोटा-जोधपुर का होगा एक निगम
फिलहाल जयपुर के दोनों निगम को मिलाकर 250 वार्ड है, परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या 150 हो जाएगी. राज्य सरकार की ओर से दोनों निगमन को एक करने के लिए 6 महीने पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके साथ ही कोटा और जोधपुर के नगर निगम को भी एक किया जा रहा है.
परिसीमन के बाद जयपुर में वार्ड नंबर 31, 13 हजार 499 जनसंख्या के साथ सबसे छोटा और वार्ड नंबर 135, 32 हजार 272 जनसंख्या के साथ सबसे बड़ा वार्ड बनेगा.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के जन्मदिन पर मदन दिलावर ने सरपंचों को दे दी चेतावनी, कहा- मजबूरन अप्रिय निर्णय लेना पड़ेगा