Winter Vacation in Rajasthan School: राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर स्थिति साफ हो गई है. सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी को लेकर ऐलान कर दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश रहेगा. शीत लहर को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया है. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था कि 25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होती थीं. अब हमने ये कर दिया है कि सर्दी पड़ेगी, तभी छुट्टी होगी. चाहे वो 1 जनवरी से हो, चाहे 5 जनवरी से हो. समय देखकर छुट्टियां होंगी. शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद शीतकालीन अवकाश को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति थी.
24 दिसंबर से शीत लहर का अलर्ट
हालांकि, सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी. मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 24 दिसंबर से शीत लहर की तीव्रता में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है.
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
मदन दिलावर ने कहा कि इस वर्ष का शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा. मतलब राजस्थान के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद रहेंगे. पहले चर्चा थी कि इस बार 25 दिसंबर को नहीं अवकाश होगा. वहीं, राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को स्कूलों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया था, जिसमें इस बार सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहने का जिक्र था. कैलेंडर के मुताबिक, इस दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
24 दिसंबर तक चलेगा हाफ ईयरली एग्जाम
पिछले साल 2023 में विंटर वेकेशन 24 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2023 तक जारी हुआ था. हालांकि, इस बार 24 दिसंबर तक हॉफ ईयरली एग्जाम होने हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 27 नवंबर को हाफ ईयरली एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया था, जो 14 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- Teacher Transfer: कब होंगे शिक्षकों के तबादले? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से मची हलचल!