Madan Dilawar's Statement: भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के तबादले से जुड़ा बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. बीकानेर (Bikaner) में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की 14वीं एल्युमिनी मीट में वह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. दिलावर इस महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वक्त आ रहा है जब कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेता जेल जाएंगे. कांग्रेस को अपना चश्मा बदलना चाहिए. उन्हें मन्दिर और मस्जिद के अलावा कुछ नजर नहीं आता. इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद थे.
जब तबादले करेंगे, तब बताएंगे - मदन दिलावर
टीचर्स के ट्रांसफर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब तबादले करेंगे तब बताएंगे. जाहिर तौर पर इस बयान के बाद शिक्षकों के तबादले पर तस्वीर साफ नहीं हुई है. वही कार्यक्रम में शामिल होते हुए मंत्री ने कहा कि वे इस धरती के ऋणी हैं. उन्होंने इस रज में शिक्षा पाई और इसके कारण आज एक मुकाम हासिल किया है. उन्होंने पुनर्मिलन की परम्परा को बनाए रखने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी.
आखिरी बार वसुंधरा राजे की सरकार में हुए थे ट्रांसफर
पिछली गहलोत सरकार ने तबादले के लिए 2021 में आवेदन लिए थे. लेकिन यह पूरी प्रक्रिया ही ठंडे बस्ते में चली गई. तृतीय श्रेणी के तबादले आखिरी बार वसुंधरा राजे सरकार में हुए थे. उसके बाद से शिक्षकों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने भी सदन में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के ट्रांसफर का मुद्दा उठाया था. विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने पूछा था कि क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादले की नीति बना रही है? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा था कि जो 100% मूक बधिर और दिव्यांग हैं, वो जहां कहेंगे वहां ट्रांसफर कर देंगे.