राजस्थान: महिला को बाल पकड़कर घसीटा, पेट पर पैर रखकर की पिटाई

आरोपी ने महिला के बाल पकड़कर करीब 15 फिट तक सड़क पर घसीटा, इस दौरान महिला के कपड़े खुल गए. घटना के समय महिला की नाबालिग बेटी अनीता और मासूम पुत्र मौके पर मौजूद थे, जो बीच-बचाव करते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला की बर्बरता पूर्ण पिटाई

Rajasthan News: ब्यावर के रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के श्यामा का बाड़िया में एक महिला के साथ हुई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता के साथ उसके जेठ ने बाल पकड़कर मारपीट की है. मारपीट की पूरी घटना को पीड़िता की बेटी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है. घटना के समय महिला का पति रोजगार के सिलसिले में राज्य से बाहर था, जो सूचना मिलने पर अब गांव लौट आया है. फिलहाल मारपीट की ठोस वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

हमले में दाहिने कान का हिस्सा कटा

जानकारी के अनुसार, घटना 3 जनवरी 2026 की है. पीड़िता आरोप है कि मारपीट करने वाला युवक जबरन उसके प्लॉट में घुसा और गाली-गलौज करते हुए लोहे की वस्तु से जानलेवा हमला किया, जिससे उसके दाहिने कान के बीच का हिस्सा कट गया और सोने का कान का पत्ता गिर गया, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई है.

इसके बाद आरोपी ने महिला के बाल पकड़कर करीब 15 फिट तक सड़क पर घसीटा, इस दौरान महिला के कपड़े खुल गए. घटना के समय महिला की नाबालिग बेटी अनीता और मासूम पुत्र मौके पर मौजूद थे, जो बीच-बचाव करते नजर आए. पूरी घटना का वीडियो पीड़िता की पुत्री ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जिसे सबूत के रूप में भी थाने में पेश किया गया है. बताया गया कि पीड़िता संतोष पत्नी गुमान राम देवासी के साथ उसके ही जेठ धर्माराम पुत्र भंवराराम ने बर्बर तरीके से मारपीट की है. 

पुलिस पर मामूली धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने केवल मामूली धारओं में मामला दर्ज किया और कोर्ट में चालान पेश कर रफा-दफा कर दिया, जबकि घटना महिला पर हुए गंभीर और संगीन अपराध की श्रेणी में आती है. हालांकि पुलिस ने घटना के दिन ही मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया था. न्याय न मिलने से परेशान पीड़िता ने एसपी को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि रायपुर मारवाड़ थाने में दर्ज एफआईआर में और धाराएं जोड़ी जाएं. साथ ही वीडियो सबूतों के आधार पर निष्पक्ष व गहन जांच कराई जाए.

Advertisement

इधर थाना प्रभारी सरवर खान व जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मलाराम मेघवाल के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहूंचकर युवक को गिरफ्तार कर सक्षम अधिकारी के समक्ष पेश किया. बाद में मामला मारपीट और अन्य धाराओं में दर्ज कर जल्द दस दिनों में चार्ज सीट कोर्ट के पेश की गई. अब वीडियो वायरल होने के बाद धारा बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- दिलीप चौहान

यह भी पढे़ं- 14 साल की छात्रा पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताया क्यों फेंका था एसिड