विज्ञापन

14 साल की छात्रा पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताया क्यों फेंका था एसिड

काफी जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली और स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार (19 जनवरी) को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

14 साल की छात्रा पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताया क्यों फेंका था एसिड
एसिड अटैक करने वाला आरोपी

Rajasthan Acid Attack: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बीते शुक्रवार (16 जनवरी) को एक 14 साल की छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था. केसरीसिंहपुर कस्बे के सुभाष पार्क इलाके में दिन-दहाड़े एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंककर हमला किया गया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत थी और पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे थे. वहीं आरोपी की पहचान नहीं होने पर पुलिस लगातार सीसीटीवी खंगाल रही थी. वहीं काफी जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली और स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार (19 जनवरी) को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शहर में उसका जुलूस निकाला है. वहीं गिरफ्तारी के बाद युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बताया जाता है कि जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह आरोपी एक फोटोग्राफर है और शादी और आयोजनों में फोटोग्राफी करने का काम करता हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि वह एकतरफा प्यार में कुंठित था.

क्यों फेंका था तेजाब

थाना प्रभारी बलवंतराम ने बताया कि पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर दर्ज मुकदमे में 19 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ जानी पुत्र चन्द्राराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है और एक शादी समारोह के दौरान उसकी नजर बालिका पर पड़ी थी. बाद में उसने बालिका से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बालिका द्वारा डांटे जाने पर वह मानसिक रूप से कुंठित हो गया. इसके बाद उसने खौफनाक वारदात को अंजाम देने का फैसला किया.

पुलिस के अनुसार आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए नकाब पहनकर बाइक का नंबर छुपाया और पैदल स्कूल जा रही बालिका पर तेजाब की बोतल फेंक दी. इस हमले में बालिका के कपड़े और एक हाथ की उंगली झुलस गई, हालांकि समय रहते बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस ने युवक पर 25 हजार का रखा था इनाम

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. एएसआई गुलाब सिंह ने तकनीकी और स्थानीय सुराग जुटाकर आरोपी को काबू किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अमृता दुहन ने आरोपी की सूचना देने वाले के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने उसे बाजार में जुलूस के रूप में घुमाया, ताकि आमजन में कानून का भय बना रहे और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर भ्रूण लिंग जांच के रैकेट का भंडाफोड़, 80000 रुपये में होती थी डील... 6 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close