राजस्थान के युवा पहलवानों ने अंडर-17 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में रचा इतिहास, संसद भवन में मिला सम्मान 

राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने अंडर-17 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अश्विन और कोमल वर्मा को संसद भवन भ्रमण कराया. जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री ने होनहार पहलवानों को बधाई दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ राजस्थान की पहलवान.

Rajasthan News: राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने अंडर-17 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा पहलवानों अश्विन और कोमल वर्मा को संसद भवन का भ्रमण कराया. इस खास मौके पर दोनों खिलाड़ियों ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की.

मंत्री ने इन होनहार पहलवानों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से, महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और लोक सभा सांसद जगदंबिका पाल ने भी खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की.

विश्व चैंपियनशिप में राजस्थान का दमदार प्रदर्शन

एथेंस में 31 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक हुई अंडर-17 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया. अश्विन ने 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सीकर की कोमल वर्मा ने 49 किग्रा फ्री स्टाइल में कांस्य पदक अपने नाम किया. भीलवाड़ा की कशिश गुर्जर ने भी क्वार्टर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया. राजीव दत्ता ने बताया कि पहली बार राजस्थान की तीन लड़कियों ने इस विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

संघ का समर्थन, खिलाड़ियों का हौसला

राजस्थान कुश्ती संघ ने इन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, रहने-खाने और अन्य खर्चों का पूरा ध्यान रखा. इसके अलावा, संघ ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वालों को 1 लाख, रजत पदक वालों को 50 हजार और कांस्य पदक वालों को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की अनोखी योजना शुरू की है. यह सुविधा पूरे देश में सिर्फ राजस्थान में ही है.

Advertisement

खेलो इंडिया में भी चमके राजस्थान के सितारे

पटना में हाल ही में हुए खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में राजस्थान ने कुश्ती में 9 पदक जीते, जिसमें अश्विन को स्वर्ण और कोमल व कशिश को कांस्य पदक मिले. कुल 60 पदकों के साथ राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया. राजीव दत्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य युवा खिलाड़ियों को हर तरह का सहयोग देना है, ताकि वे दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करें.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, कोचिंग रेगुलेशन समेत कई अहम विधेयकों पर रहेगा फोकस