Rajasthan: गर्लफ्रेंड से म‍िलने गए युवक को ब‍िजली के पोल से बांधकर पीटा, दर्दनाक मौत  

Rajasthan: बाइक के पीछे एक लड़की की प‍िटाई की जा रही है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में युवक को खंभे में बांधकर पीटा. (वायरल वीड‍ियो का स्‍क्रीनशॉट)

Rajasthan: अलवर जिले के रेनी पुलिस थाने के गांव डेरा में एक युवक को खंभे से बांधकर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर में इस युवक के साथ मारपीट क्यों की गई. यह घटना 31 मार्च की बताई जा रही है जहां एक युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटा गया. 

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला  

हालांकि,  वीडियो में यह भी दिख रहा है क‍ि बाइक के पीछे एक लड़की की पिटाई की जा रही है. इससे यह प्रतीत होता है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है. वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुल‍िस एक्शन में आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

लड़की के घर वाले म‍िलते हुए देख ल‍िया 

बताया जा रहा है क‍ि लड़का लड़की से मिलने आया तो घर वालों ने देख लिया. घर वालों ने लड़की की भी पिटाई की, और लड़के को बिजली के पोल से बांध दिया. जमकर उसकी पिटाई कर दी, ज‍िससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे जयपुर के लिए रेफर किया गया, और जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान चांदपुर निवासी धीरज बैरवा के रूप में हुई.

Advertisement

जयपुर में इलाज के दौरान मौत 

इस संबंध में प्रकाश चन्द ने मामला दर्ज करवाया. उन्होंने बताया क‍ि उसका भतीजा धीरज बैरवा डेरा गांव में आया था, तो गांव के कुछ लोगों ने 31 मार्च 2025 को मारपीट की थी. मारपीट के दौरान उसके भतीजे के चोट आ गयी थी, जिसे उपचार के लिए रेनी अस्‍पतााल ले गए, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया. वहां से उसे घायल अवस्था मे जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां पर उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर रेनी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "कांग्रेस की 3 बैठकों में गैर-हाजिर रहे पदाधिकारी तो हो जाएगी छुट्टी", पायलट ने बताया पार्टी का फ्यूचर प्लान