Rajasthan: यूथ कांग्रेस में फिर ऐक्शन, 12 ज़िलाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस; 24 घंटे में जवाब देने को कहा 

नोटिस में पूछा गया है कि 26 नवंबर को आयोजित विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी के साथ वन-टू-वन संवाद का सत्र रखा गया था. इसके बावजूद इन ज़िलाध्यक्षों ने बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से दूरी क्यों बनाई?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan Congress: यूथ कांग्रेस में अनुशासनहीनता एक बार फिर चर्चा में है. संगठन ने 12 ज़िलाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दो दिन पहले राष्ट्रीय प्रभारी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, लेकिन ये पदाधिकारी बिना सूचना दिए मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इससे पहले हाल ही में हुए एक प्रदर्शन में गैर-हाज़िर रहने पर 18 ज़िलाध्यक्षों को भी नोटिस जारी किया गया था, जिनमें से अब तक आधे ही जवाब भेज पाए हैं.

नोटिस जारी किए गए ज़िलाध्यक्षों में अलवर के कृष्ण कुमार यादव, बांसवाड़ा के शाश्वत गरासिया, बारां के यश जैन, भरतपुर के पुष्पेंद्र सिंह, बीकानेर शहर के प्रदीप शर्मा, चित्तौड़गढ़ के देवीलाल मेघवाल, गंगानगर के करण सहारण, जैसलमेर के गोपाल जोशी, जोधपुर शहर के योगेश कच्छावा, पाली के गोर्धन देवासी, प्रतापगढ़ के राहुल राठौड़ और उदयपुर ग्रामीण के बालू भील शामिल हैं.

वन-टू-वन संवाद सत्र से रहे ग़ायब 

नोटिस में पूछा गया है कि 26 नवंबर को आयोजित विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी के साथ वन-टू-वन संवाद का सत्र रखा गया था. इसके बावजूद इन ज़िलाध्यक्षों ने बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से दूरी क्यों बनाई? इससे संगठनात्मक अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या पदाधिकारी ही संगठन को गंभीरता से नहीं ले रहे.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी विकास चिकारा ने सभी 12 ज़िलाध्यक्षों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं. नोटिस में साफ पूछा गया है कि गैर-हाज़िरी और उदासीन रवैये को देखते हुए क्यों न उन्हें पद से मुक्त कर दिया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मंदिर अतिक्रमण मामले में भगवान शिव को भेजा था नोटिस, JDA अधिकारी अरुण पूनिया निलंबित