Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस में स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए सैकड़ों युवा इस वक्त शहीद स्मारक पर इकट्ठा हैं. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में यह प्रोटेस्ट आयोजित किया गया है, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए हैं. इस प्रदर्शन को 'नौकरी दो, नशा नहीं' अभियान नाम दिया गया है, जिसमें भाषण देते हुए कांग्रेस नेता भजनलाल सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.
'12 महीने में रोजगार देने का काम नहीं किया'
सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए एक साल हो गया. हाल ही में, भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए. लोगों ने भाषण दिए. बहुत सारे वादे किए. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी अवसर लाने का काम नहीं किया गया. चुनाव से पहले जो युवाओं से वादे किए थे, उन्हें भूलकर सिर्फ राजनीति करने का काम इस भाजपा सरकार ने राजस्थान में किया. आज उसी के विरोध में लाखों-करोड़ों शिक्षित बेरोजगार नौजवान दर दर भटक रहे हैं. उन लोगों के भविष्य को सुधारने के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया. इसीलिए यूथ कांग्रेस ने बीड़ा उठाया और पूरे प्रदेश के नौजवानों की आवाज बनकर प्रदेश की राजधानी में सरकार की नींद खोलने का काम किया.'
'आंबेडकर मामले में पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए'
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिकिया देते हुए सचिन पायलट ने आगे कहा, 'समाज में धर्म, जाति और भाष के नाम पर लोगों को बांटकर सिर्फ देश का नुकसान किया जा रहा है. मैं चाहता हूं कि हमारे देश में जो परंपरा है, संस्कार हैं, इतिहास है, उसे बरकरार रखना चाहिए. लेकिन संसद में जो प्रकरण हो रहा है, सत्ता पक्ष जिस प्रकार से बाबा साहब को अपमानित करने का काम कर रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. हम पहले ही कह चुके हैं. इसके लिए पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए.'
राहुल गांधी पर लगे भाजपा सांसद को धक्का देकर घायल करने आरोप भी सचिन पायलट ने जवाब दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम अपने नेता को जानते हैं. नेता प्रतिपक्ष संस्कारी परिवार से हैं. राहुल गांधी वो व्यक्ति हैं, जिस व्यक्ति ने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वो किसी के साथ धक्का-मुक्की नहीं कर सकते. एक साल से इन्होंने खूब ऐश लूट लिए, कौन मंत्री सरकार में हैं और कौन नहीं है. 2028 दूर नहीं है, 48 महीने बाद दोबारा सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है.'
ये भी पढ़ें:- 'उस जंक्शन पर हमेशा से जाम लगता था', जयपुर अग्निकांड के घायलों से मिलकर बोले सचिन पायलट