Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शनिवार सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital Jaipur) में जाकर भांकरोटा हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना. साथ डॉक्टरों से उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की और उन्हें आश्वासन दिया कि मुश्किल समय में वे उनके साथ हैं. करीब 45 मिनट बाद सचिन पायलट अस्पताल से बाहर आए और मीडिया से बातचीत की.
'हादसे की जांच होनी चाहिए'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'कुछ लोग क्रिटिकल हैं. उनकी देखरेख की जा रही है. उन्हें बेस्ट पॉसिबल मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. यह एक दुखद घटना है. इसके पीछे के कारणों को जानने के लिए जांच की जानी चाहिए. चूंकि जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, परिवहन के साधन भी बढ़ रहे हैं, इसलिए दुर्घटनाओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. न सिर्फ राजस्थान में, बल्कि पूरे देश में यही हाल है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा. उन्हें चेक कराना होगा कि सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन किया जा रहा है या नहीं. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सरकार ही नहीं, पूरी जनता को नियमों का पालन करना होगा.'
#WATCH | Bhankrota fire accident | Jaipur | Congress leader Sachin Pilot says, "The injured people are being provided with the best available facilities. It is a tragic incident. This incident must be investigated to know the reasons behind it...As the population and means of… https://t.co/39QzM9DkgB pic.twitter.com/AQCAwtzVDY
— ANI (@ANI) December 21, 2024
'मैं भी उस जाम में फंसा था'
सचिन पायलट ने आगे कहा, 'जिस जंक्शन पर यह हादसा हुआ, वहां हमेशा से ही जाम लगता था. मैं भी कई बार उस जाम में फंसा हूं. लेकिन उस वक्त किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. आने वाले समय में अगर इस तरह के हादसों से हमें बचना है तो सरकार ही नहीं, पूरी जनता को नियमों का पालन करना होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा घटना फिर कभी न हो.'
'कितने बच पाएंगे डॉक्टर्स नहीं बता पाए'टोंक विधायक ने आगे कहा, 'सरकार ने घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. लेकिन उन्हें और मदद की जाने की जरूरत है. न सिर्फ राज्य सरकार, बल्कि केंद्र सरकार को भी इसमें सहयोग करना चाहिए. क्योंकि ज्यादातर लोग वर्किंग क्लास से थे, किसी बहुत संपन्न परिवार से नहीं थे. हम लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी कई और घायल क्रिटिकल हैं. इनमें से कितने बच पाएंगे, ये डॉक्टर्स नहीं बता पा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:- जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में मिसिंग हुए रिटायर्ड IAS! अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत; 32 का इलाज जारी