Rajasthan News: जयपुर अग्निकांड में शनिवार सुबह तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 घायलों का अब भी SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं, जबकि कुछ 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं. डॉक्टर्स उनके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूरी कोशिश है कि उनकी जान बचाई जा सके. कुछ ही घंटे बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी घायलों से मिलने और उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वे मीडिया से बातचीत भी करेंगे और इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे.
SMS अस्पताल के बर्न वार्ड की लिस्ट
SMS हॉस्पिटल की तरफ से बर्न वॉर्ड की एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें 8 लोगों की मौत का जिक्र है. एक दिन पहले अस्पताल प्रशासन ने 5 अन्य शव लाए जाने की पुष्टि की थी. इनके अलावा एक शख्स की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है. यानी कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इस लिस्ट के अनुसार, जिन घायलों का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनमें सिर्फ 2 शख्स ऐसे हैं जो 60 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं. बाकी सभी घायल 45 फीसदी से कम बर्न हैं.
हादसे में एक रिटायर्ड आईएएस भी मिसिंग
जयपुर अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार सुबह हुए अग्निकांड में कुल 37 वाहन चले थे. इनमें से एक गाड़ी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की थी. जब प्रशासन की टीम ने वहां जाकर देखा तो वो उसमें नहीं थे. हादसे में जिन घायलों की पहचान हुई है, उस लिस्ट में भी उनका नाम नहीं है. ऐसे में प्रशासन उनकी तलाश कर रहा है. पुलिस का कहना था कि अचानक आग की चपेट में आने से कुछ लोग अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल पाए और उनके अंदर ही झुलस गए. इस कारण कुछ घायलों के अवशेषों को पोटली में अस्पताल ले जाया गया, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
कैसे हुआ था हादसा?
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास LPG से भरे एक टैंकर को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिसकी वजह से गैस लीक हो गई, और उसने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार, बाइक आग की चपेट में आ गई. लोगों ने लगभग एक किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखीं. इस आग ने हाईवे पर 300 मीटर के दायरे में जो कुछ भी था, उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस एक्सीडेंट के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया. दोपहर तक ऐसी ही स्थिति रही. बाद में प्रशासन ने दूसरे रास्ते से गाड़ियों की आवाजाही शुरू कराई.
केंद्र और राज्य सरकार देगी मुआवजाघटनास्थल का जायजा लेने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भविष्य में ऐसे हादसों को किस तरह से रोकने के लिए विचार करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. इसके कुछ समय बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए अनुग्रह राशि की घोषणा की. पीएमओ की ओर से एक्स पोस्ट में कहा गया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तस्वीर शेयर करते हुए बताई ये वजह