
Rajasthan Dog Attack: हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने कुत्तों से सुरक्षा को लेकर कड़े फैसले सुनाए थे. इसके लिए नगर निगम को पूरी व्यवस्था करने के आदेश दिए थे. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान में आवारा कुत्तों के हमले का सिलसिला थम नहीं रहा है. आवारा कुत्ते राह चल रहे बच्चों को निशाना बना रहे है. रविवार और सोमवार (17 -18 अगस्त) को राजस्थान में आवारा कुत्तों के हमले में दो बच्चों के घायल होने की अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें एक घटना में तो कुत्ते के हमले से बच्चे का बुरा हाल है. यह हमला उदयपुर और अलवर जिले में हुआ है.
अलवर में बच्चे पर एक साथ 8 से 10 कुत्तों का हमला
अलवर में बच्चे पर कुत्तों के हमले का भयावह खबर सामने आई है. जहां अलवर जिले में सोमवार को आवारा कुत्तों ने आठ साल के योगेश पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि बच्चे की गर्दन, चेहरा, पीठ, कूल्हे, जांघ, हाथ, पैर और पेट सहित लगभग पूरे शरीर पर कई गहरे घाव हो गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, योगेश दोस्तों के साथ खेलकर घर लौट रहा था तभी उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर आठ से 10 आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया. लड़के की चीख सुनकर ग्रामीण उसकी मदद के लिए दौड़े और लाठियों से कुत्तों को भगाया.
बच्चे की मां और दादी ने बताया कि योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के एक रिश्तेदार रणवीर सिंह ने कहा, 'हमने बड़ी मुश्किल से लड़के को बचाया. प्रशासन को इन आवारा कुत्तों पर नियंत्रण पाने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए. यह किसी के भी बच्चे के साथ हो सकता है.'
उदयपुर में 5 साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि उदयपुर में रविवार शाम पांच साल के एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया जब वह घर के पास खेल रहा था. पुलिस ने कहा, ‘‘गौतम विहार कॉलोनी में गौरांश (पांच) अपने घर के बाहर खेल रहा था कि तभी तीन आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. इस हमले में गौरांश घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.''
सीसीटीवी फुटेज में आवारा कुत्ते बच्चे को जमीन पर पटकते और घसीटते हुए दिख रहे हैं. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया.
स्थानीय लोगों ने शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की है. करीब दो महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना में उदयपुर की एक अन्य आवासीय कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने आठ साल के बच्चे पर हमला किया था.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: राजस्थान में 5 साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला, जमीन पर गिराकर नोचने लगे 3 कुत्ते