विज्ञापन

बाड़मेर से गुजरात जा रही ट्रक पलटा, युवक की मौत... 50 भेड़-बकरियों की गई जान

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं हादसे में 50 भेड़-बकरियों की जान भी चली गई.

बाड़मेर से गुजरात जा रही ट्रक पलटा, युवक की मौत... 50 भेड़-बकरियों की गई जान
ट्रक पलटा

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के जालोर जिले में भीनमाल-बागोड़ा रोड पर जेरण गांव के पास बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार (15 जनवरी) को बाड़मेर से गुजरात की ओर जा रहा ट्रक अचानक से पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं हादसे में 50 भेड़-बकरियों की जान भी चली गई. बताया जा रहा है कि भेंड़-बकरी ट्रक में ही भरी थी, जो रास्ते में ही पलट गया.

घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया. हादसे में मरने वाले युवक की पहचान वसाय खा के रूप में हुई है जो लीलसर चौहटन, बाड़मेर का रहने वाला था.

ट्रक में भरी थी करीब 200 भेड़-बकरियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में करीब 200 भेड़-बकरियां भरी हुई थीं, जिन्हें गुजरात की विभिन्न मंडियों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि सामने अचानक आए एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक पलट गया.

दुर्घटना में घायल हुए लोगों में जेठाराम (40) पुत्र मगाराम, निवासी धोरीमन्ना (भील समाज), हनीफ खा (60) पुत्र अरबाब खा निवासी अजासर, अलीम खा पुत्र अरबाब खा निवासी मते का तल्ला, सद्दीक खा पुत्र अलीहसन निवासी मते का तल्ला तथा बरकत अली (46) पुत्र सहिया निवासी दूदिया, धोरीमन्ना शामिल हैं.

बताया जाता है कि सूचना पर 108 एम्बुलेंस सेवा के ईएमटी सुरेश कुमार और पायलट ईश्वरलाल मौके पर पहुंचे और घायलों को भीनमाल के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर: BJP किसान मोर्चा नेता पर 25 लोगों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-सरियों से जमकर पीटा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close