Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के सियासी गलियारों से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. संगठन को नए सिरे से धार देने के लिए राजस्थान यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर संगठन ने यह 'सर्जिकल स्ट्राइक' की है, जिसमें एक ही आदेश से सभी पदाधिकारियों को पदमुक्त कर दिया गया है.
दिल्ली से जारी हुआ फरमान
यूथ कांग्रेस प्रभारी विकास चिकारा, सह-प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला और कपिल देसाई के हस्ताक्षरों से यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है. इस फैसले के बाद प्रदेश संगठन में हड़कंप मच गया है.
अब इनके हाथों में होगी कमान
कार्यकारिणी भंग होने के बाद अब संगठन का पूरा कामकाज निम्नलिखित तीन चेहरों के इर्द-गिर्द रहेगा.
- अभिमन्यु पूनिया (प्रदेश अध्यक्ष)
- यशवीर शूरा (कार्यकारी अध्यक्ष)
- सुधींद्र मूंड (कार्यकारी अध्यक्ष)
जल्द होगा नई टीम का ऐलान
आदेश में यह भी भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा/ माना जा रहा है कि आगामी चुनावों और संगठन की मजबूती को देखते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की हवा जहरीली, बीकानेर और भिवाड़ी में एक्यूआई 300 के पार पहुंचा
LIVE TV देखें