राजस्थान के 3 सितारे कौन? जिन्हें 2026 में मिलेगा पद्मश्री सम्मान; कला-समाज सेवा में दिया बड़ा योगदान

Padma Shri Award Rajasthan: गणतंत्र दिवस के अवसर पर भरतपुर जिले के डीग निवासी गफरुद्दीन मेवाती जोगी और जैसलमेर के अलगोजा वादक तगा राम भील को कला के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाज़ा जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलगोजा वादक तगा राम भील, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज और गफरुद्दीन मेवाती जोगी को मिलेगा पद्मश्री

Padma Shri Award Rajasthan: साल 2026 के लिए पद्म पुरस्कार पाने वालों के नाम का ऐलान हो गया है. इस बार राजस्थान के 3 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया है. 2 लोगों को कला और एक को समाज सेवा में योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान मिलेगा. इन लोगों ने जीवन भर अपनी साधना से विलुप्त होती लोक विधाओं को जीवित रखने और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान दिया. जिन लोगों को पद्मश्री सम्मान मिलेगा, उनमें गफरुद्दीन मेवाती जोगी- कला, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज- समाज सेवा और तगाराम भील- कला का नाम शामिल है. भरतपुर जिले के डीग निवासी गफरुद्दीन मेवाती जोगी को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान दिया जाएगा. मेवाती लोक संगीत, विशेष रूप से ‘पांडुन का कड़ा' और भपंग वादन की परंपरा को सहेजने में उनका योगदान अद्वितीय माना जाता है.

गफरुद्दीन मेवाती जोगी पिछले 60 वर्षों से अधिक समय से इस पारंपरिक लोक विधा की साधना कर रहे हैं और इसे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मंचों तक पहुंचा चुके हैं.

गफरुद्दीन मेवाती जोगी ‘पांडुन का कड़ा' के ऐसे एकमात्र कलाकार माने जाते हैं, जो ढाणी शैली में महाभारत पर आधारित करीब 2500 दोहों का गायन करते हैं.

भपंग के साथ-साथ वे अलगोजा, चिकारा और जोगी सारंगी सहित लगभग 12 पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों में पारंगत हैं. उनकी प्रस्तुतियों में मेवाती लोक जीवन, इतिहास और लोक आस्था की गहरी झलक देखने को मिलती है.

कई देशों में दे चुके हैं प्रस्तुति 

उन्होंने लंदन, पेरिस, कनाडा और फ्रांस सहित कई देशों में अपनी लोक कला की प्रस्तुति देकर भारतीय लोक संगीत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है. वे इंग्लैंड की महारानी के समक्ष भी अपनी कला प्रस्तुत कर चुके हैं. पद्म श्री से पहले उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

जैसलमेर के तगा राम भील को भी सम्मान 

वहीं जैसलमेर क्षेत्र के मूल सागर के पास रहने वाले तगाराम भील को भी लोक कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजा जा रहा है. भील समुदाय से आने वाले तगा राम भील राजस्थान के प्रसिद्ध अलगोजा वादक हैं और आदिवासी लोक संगीत परंपरा के सशक्त प्रतिनिधि माने जाते हैं. उन्होंने बचपन से ही अलगोजा वादन सीखकर लोक संगीत को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया और करीब तीन दशकों से अधिक समय से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

टागा राम देश विदेशों में दे चुके हैं प्रस्तुति 

तगा राम भील अलगोजा के साथ-साथ मटका और बाँसुरी जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों में भी निपुण हैं. उन्होंने राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल सहित कई प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों में प्रस्तुति दी है. ऑल इंडिया रेडियो और नेहरू युवा केन्द्र जैसे मंचों पर भी उनकी कला को स्थान मिला है. वे स्वयं अलगोजा वाद्य का निर्माण करते हैं और देश-विदेश से लोग उनके बनाए वाद्यों के लिए संपर्क करते हैं.

Advertisement
भील समुदाय से आने वाले तगा राम भील राजस्थान के प्रसिद्ध अलगोजा वादक हैं और आदिवासी लोक संगीत परंपरा के सशक्त प्रतिनिधि माने जाते हैं.

तगा राम भील ने फ्रांस, अमेरिका, जापान, रूस और कई यूरोपीय देशों में अपनी प्रस्तुतियों और कार्यशालाओं के जरिए राजस्थान की आदिवासी लोक कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया है. सीमित संसाधनों और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपनी साधना से लोक संगीत को नई पहचान दी है.