प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan weather Forecast: राजस्थान के मौसम पर आज यानी मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे कुछ इलाकों पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है जबकि मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर का येलो एलर्ट जारी किया है. हालांकि ज्यादातर इलाकों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है.
पिछले 3 दिनों से प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. सुबह सूरज निकलने से जहां गर्मी का एहसास हो रहा है, तो दिन ढलते ही गलन भरी सर्दी महसूस की जा रही है. रात में गलन भरी सर्दी का कारण उत्तर भारत से आ रही हवा है, जिससे रात के तामपान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी को हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 13 फरवरी से कुछ जगह पर बादल छाए रहने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र ने कोटा, सीकर, भीलवाड़ा समेत आसपास के क्षेत्र में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बारिश की संभावना ना के बराबर है.
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट की जा रही हैं...