Rajasthan weather Forecast: राजस्थान के मौसम पर आज यानी मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे कुछ इलाकों पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है जबकि मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर का येलो एलर्ट जारी किया है. हालांकि ज्यादातर इलाकों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है.
राजस्थान मौसम अपडेट: 13 फरवरी
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 13, 2024
*🔹आज एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।* pic.twitter.com/Cf7eXvsIy7
मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी को हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 13 फरवरी से कुछ जगह पर बादल छाए रहने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र ने कोटा, सीकर, भीलवाड़ा समेत आसपास के क्षेत्र में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बारिश की संभावना ना के बराबर है.
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट की जा रही हैं...