विज्ञापन

धौलपुर में शिक्षा विभाग की दबंगई, विरोध कर रहीं छात्राओं से कर्मचारी की बदसलूकी; शासन की चुप्पी पर सवाल

राजस्थान के धौलपुर जिले में शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी का विवादित रवैया सामने आया है. प्रिंसिपल के तबादले का विरोध कर रही छात्राओं को डराने धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

धौलपुर में शिक्षा विभाग की दबंगई, विरोध कर रहीं छात्राओं से कर्मचारी की बदसलूकी; शासन की चुप्पी पर सवाल
धौलपुर में शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने छात्राओं से बत्तमीजी की है.

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाड़ा हैदर शाह में शिक्षा विभाग के कर्मचारी अशोक उपाध्याय की दबंगई का मामला सामने आया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे छात्राओं से अभद्र भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं.

प्रिंसिपल के तबादले से भड़का विरोध

हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से तबादला सूची जारी की गई थी. इस सूची में विद्यालय के प्रिंसिपल नरेश कुमार जैन का तबादला कर दिया गया. इस फैसले से नाराज छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शन देख स्कूल पहुंचा विभागीय दल

छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में विभागीय दल स्कूल पहुंचा. आरोप है कि उपाध्याय ने छात्राओं से माइक छीन लिया और उन्हें खरी खोटी सुनाकर डराना धमकाना शुरू कर दिया.

छात्राओं से की गई तीखी टिप्पणी

वीडियो में अशोक उपाध्याय छात्राओं से कहते नजर आ रहे हैं कि वे नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. जब छात्राओं ने सवाल पूछे तो उन्हें चुप रहने को कहा गया. एक छात्रा द्वारा तबादले का कारण पूछने पर उसे धमकी भी दी गई. यह पूरा घटनाक्रम माइक के जरिए किया गया.

कांग्रेस भी उतरी समर्थन में

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी मामले में हस्तक्षेप किया. यूथ कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल शर्मा छात्राओं के समर्थन में मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

छात्राओं ने गिनाईं प्रिंसिपल की उपलब्धियां

छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल नरेश कुमार जैन के नेतृत्व में स्कूल का शैक्षणिक स्तर काफी बेहतर हुआ. बुनियादी ढांचे से लेकर पढ़ाई तक कई सकारात्मक बदलाव हुए. छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अगर तबादला नहीं रोका गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 14 साल की छात्रा पर दिन-दहाड़े फेंका गया तेजाब, स्कूल जाते वक्त वारदात को दिया गया अंजाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close