Rajasthan Politics: लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा ने नरेश मीणा को लेकर की भविष्यवाणी, राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा

Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मंगलवार (11 फरवरी) को नरेश मीणा से मुलाकात करने टोंक पहुंचे. जेल प्रशासन ने उन्हें म‍िलने की अनुमत‍ि नहीं दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: जेल में बंद नरेश मीणा से मंगलवार (11 फरवरी) को म‍िलने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बैरंग लौटना पड़ा. नरेश मीणा से नहीं म‍िल पाने की वजह से उन्होंने नाराजगी जताई. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "नरेश मीणा का भव‍िष्‍य ब्राइट है. वो राजस्‍थान को लीड करेगा. आज कहकर जा रहा हूं. मेरी बात को याद रखना. डेट और समय याद रख लेना. 11 फरवरी और समय 12 साढ़े बजे हैं. इसे नोट कर लेना. इसका फ्यूचर ब्राइट है, जो लोग आज नहीं म‍िलने दे रहे हैं. ये लोग सैल्‍यूट मारेंगे."

नरेश मीणा ने एसडीएम को जड़ा था थप्पड़ 

देवली उन‍ियार में व‍िधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्‍याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. पुल‍िस ग‍िरफ्तार करने गई तो समरावता में पुल‍िस टीम पर हमला हो गया, और आगजनी हुई थी. पुल‍िस ने नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करके जेल में डाल द‍िया. नरेश मीणा की अभी तक जमानत नहीं हुई. 

Advertisement

25 फरवरी को व‍िधानसभा घेरने की तैयारी 

नरेश मीणा की र‍िहाई के ल‍िए कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल 25 फरवरी को व‍िधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. इसी मामले में राजेंद्र गुढ़ा नरेश मीणा से म‍िलने पहुंचे थे. जेल प्रशासन ने उन्हें म‍िलने की अनुमत‍ि नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया क‍ि पहले पुल‍िस अध‍िकार‍ियों ने मुलाकात आश्‍वासन द‍िया. बाद में कानून का हवाला देकर म‍िलने नहीं द‍िया. 

Advertisement

"न‍िजी ज‍िंदगी मे दखल देने का अध‍िकार नहीं है"

उन्होंने लाल डायरी पर भी मीड‍िया के सवालों का जवाब द‍िय. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अम‍ित शाह को लाल डायरी को सौंप दी है. लेक‍िन, कोई कार्रवाई क्‍यों नहीं कर रहे हैं?" कैबिनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा के फोन टैप‍िंग वाले बयान पर कहा क‍ि क‍िसी की न‍िजी ज‍िंदगी मे दखल देने का अध‍िकार क‍िसी के पास नहीं है. आज ये यह लोग क‍िरोड़ी लाल के साथ कर रहे हैं, कल उन्हें भी इसी स्‍थित‍ि का सामना करना पड़ेगा." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कल्‍पवास पूरा; आज से लौटने लगेंगे कल्‍पवासी