![Mahakumbh Maghi Purnima: माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कल्पवास पूरा; आज से लौटने लगेंगे कल्पवासी Mahakumbh Maghi Purnima: माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कल्पवास पूरा; आज से लौटने लगेंगे कल्पवासी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/uqegrnv_mahakumbh-2025-_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mahakumbh Maghi Purnima: प्रयागराज महाकुंभ में आज (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रहों नक्षत्रों के मिलने से इस बार अद्भुत संयोग बन रहा है. माघी पूर्णिमा पर 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है. आज श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास भी पूरा होगा. माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के बाद साधु-संत अपने-अपने मठ मंदिरों की ओर वापस लौट जाएंगे. कल्पवासी भी लौट जाएंगे. अगले साल आने का संकल्प लिया.
देवी देवता भी आज विदा हो जाएंगे
पूर्णिमा पर कल्पवासी रात्रि जागरण करते हैं. देवताओं से प्रार्थना करते हैं कि कोई गलती की क्षमा याचना करते हैं. इस दिन के बाद सभी देवी, देवता, किन्नर, गंधर्व, यक्ष और तीर्थ सभी विदा होते हैं. अचला सप्तमी को ऋषि विदा होते हैं. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए जुट रही है.
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors #MaghPurnima 'snan' at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.
— ANI (@ANI) February 12, 2025
(Video source - Information department) pic.twitter.com/gTiOxSruDx
सीएम योगी सुबह 4 बजे से कर रहे निगरानी
सुबह 5 बजे तक 48 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. पूरे महाकुंभ में 46 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम डुबकी लगा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ सुबह 4 बजे से ही निगरानी कर रहे हैं. सीएम योगी ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, और यातायात व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
डीआईजी प्रयागराज बोले-सब कुछ नियंत्रण में है
डीआईजी प्रयागराज वैभव कृष्ण ने बताया कि माघपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में 'स्नान' के लिए यहां पहुंच रहे हैं. हमारी तैयारी वास्तव में अच्छी है. सब कुछ नियंत्रण में है. पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है. श्रद्धालु नियमो का पालन कर रहे हैं.
ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया
प्रयागराज जाने वाले रास्तों में जाम के बाद ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. शहर में वाहनों की एंट्री बंद है. मेला क्षेत्र में कोई भी वाहन नहीं चलेगा. ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर तक पैदरल चलना पड़ रहा है. पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. लोगों को रुकने नहीं दिया जा रहा है, जिससे भीड़ न हो ज्यादा. भीड़ कंट्रोल के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गए हैं.