Rajendra Gudha: राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा धरने झुंझुनूं में धरने पर बैठ गए. सरकारी स्कूल में शिक्षकों की ओर से अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों के साथ गुढ़ा भी धरने मे शामिल हो गए. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही अन्य शिक्षिका को विभाग ने एपीओ किया है. लेकिन ग्रामीण शिक्षा विभाग के एक्शन से सहमत नहीं है. उनकी मांग है कि स्कूल के पूरे स्टाफ को हटाया जाए. यह मामला बामलास गांव की सरकारी स्कूल का है. आरोप है कि शिक्षकों ने छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजा. साथ ही बैड टच का आरोप भी लगाया गया है.
तीसरे दिन ग्रामीणों ने स्कूल के दरवाजे पर लगाया ताला
यह मामला आग की तरह फैला और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. पिछले 3 दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. यही नहीं, आज तीसरे दिन ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाया. उनके साथ राजेन्द्र गुढा भी धरने बैठ गए. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक नत्थू सिंह और ताराचंद को गिरफ्तार किया. आरोपी शिक्षकों का सहयोग करने वाली शिक्षिका गुलाब देवी को भी एपीओ किया गया है.
गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना- गुढ़ा
पूर्व मंत्री गुढ़ा ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस घटना ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार किया है. ऐसी घटनाओं से बेटियों को स्कूल भेजने से ग्रामीण भी कतराने लगे हैं. हालांकि पुलिस और शिक्षा विभाग के एक्शन के बाद ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल के पूरे स्टाफ को हटाया जाना चाहिए. इस प्रकरण में जिला कलेक्टर ने एसडीएम से रिपोर्ट भी मांगी है.
यह भी पढ़ेंः स्कूल में मारवाड़ी बोलना छात्र को पड़ा भारी! पहले की पिटाई, फिर मुर्गा बनाकर लगवाए चक्कर