विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

Rajasthan: स्कूल में मारवाड़ी बोलना छात्र को पड़ा भारी! पहले की पिटाई, फिर मुर्गा बनाकर लगवाए चक्कर

Student beaten up at school: इस प्रकरण में पति की इस हरकत पर खुद संस्था प्रधान ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है.  

Rajasthan: स्कूल में मारवाड़ी बोलना छात्र को पड़ा भारी! पहले की पिटाई, फिर मुर्गा बनाकर लगवाए चक्कर

Jhunjhunu: झुंझुनूं में आदर्श इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे की पिटाई के चलते चोट का मामला सामने आया है. बच्चे का कसूर इतना था कि उसने मारवाड़ी में बात की. इससे नाराज संस्था प्रधान के पति ने उसकी पिटाई कर दी. इससे बच्चे के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया. यही नहीं उसके साथ 2-3 अन्य दोस्तों की भी पिटाई का आरोप है. मामला सामने आने के बाद स्कूल में हंगामा भी हुआ. जब परिजन स्कूल पहुंचे तो संस्था प्रधान की जगह उसका पति वहीं बैठा मिला. हालांकि इस प्रकरण में पति की इस हरकत पर खुद संस्था प्रधान ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है.  

आरोप- मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए

यह मामला गोलाई मोड़ के समीप संचालित आदर्श इंग्लिश एकेडमी का है. मासूम कक्षा 6वीं में पढ़ता है. उसके चाचा ने बताया कि उनका भतीजा और उनके दोस्त मारवाड़ी बोल रहे थे. जिसके बाद आरोपी ने उस के भतीजे के साथ 2-3 अन्य बच्चों को भी बेरहमी से पीटा. साथ ही उन्हें मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए. 

जेल भी जा चुका है आरोपी जितेंद्र कुमार

इस पूरे मामले के बाद बच्चा डर-सहमा घर पहुंचा और रोना शुरू कर दिया. जब डॉक्टरों को दिखाया गया तो पता चला कि उसके दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर है. जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां भी संस्था प्रधान कृष्णा सैनी की सीट पर उसका पति जितेंद्र कुमार मौजूद था. बच्चे के चाचा ने बताया कि जितेंद्र कुमार एक मामले में जेल जा चुका है.

स्कूल में तीसरी बार मारपीट का मामला

परिजनों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को स्कूल प्रिंसिपल की सीट पर बैठाना और बच्चों से मारपीट करना गंभीर विषय है. जब वे स्कूल गए तो एक परिजन और मिले. उनके बच्चे के साथ भी जितेंद्र ने मारपीट की, जिससे उसके हाथों में खून बहने लगा. इधर, परिजनों और संस्था प्रधान की बातचीत में खुद संस्था प्रधान ने अपनी गलती मानते हुए मारपीट का आरोप अपने ऊपर ले लिया. लेकिन परिजन लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे है. बताया जा रहा है कि इस बच्चे के साथ तीसरी बार स्कूल में मारपीट की गई है.

यह भी पढ़ेंः आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस ने की घेराबंदी, बदमाश ने कर लिया सुसाइड; लेकिन फिर उलझ गई गुत्थी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close