Rajasthan Election 2023: राजेंद्र राठौड़ का गहलोत पर वार, बोले- 'छवि चमकाने के CM ने खर्च किए ₹2000 करोड़'

बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पब्लिक के 2000 करोड़ रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राजेंद्र सिंह राठौड़ (फाइल फोटो)

Rajasthan News: कुछ ही घंटों के अंदर राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश की गहलोत सरकार पर आक्रमक हो गई है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर निशाना साधते हुए कहा, 'सीएम ने अपनी छवि सुधारने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.'

मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने बताया कि, 'मुख्यमंत्री गहलोत अपनी छवि सुधारने के लिए रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा का सरकारी विज्ञापन बांट रहे हैं. अब तक वे पब्लिक का 2000 करोड़ रुपया खर्च कर अपना महिमामंडन कर चुके हैं. यह सारा खेल जल्द ही बंद हो जाएगा.' नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, 'ऐसा पहली बार है जहां गहलोत साहब ने खुद की छवि को निखारने के लिए इतना पैसा खर्च किया हो. लेकिन अब विज्ञापनों की सरकार को धरातल पर आना पड़ेगा. धरती की इस लड़ाई में इन्हें अब आंख से आंखे मिलानी पड़ेगी, जहां इस सरकार का वजूद ही नहीं मिलेगा. इतना मैं आज दावे के साथ कह सकता हूं.'

Advertisement
Advertisement

इसे भी पढ़े: Caste Survey in Rajasthan: जातिगत सर्वेक्षण पर राजेंद्र सिंह राठौड़ का बड़ा बयान, बोले- 'जनाधार खिसकने लगा तब कांग्रेस...'

Advertisement