Rajasthan Politics: "ऐसी प्रतिभाओं का द्रोणाचार्य द्वारा काट लिया जाता है अंगूठा", राजकुमार रोत ने आखिर क्यों कही ये बात?

Rajkumar Roat reaction on Sushila Meena video: प्रतापगढ़ जिले की सुशीला मीणा का गेंदबाजी वाला वीडियो काफी वायरल है. इस पर सांसद राजकुमार रोत ने भी रिएक्शन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pratapgarh Sushila Meena's Viral video: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद की रहने वाली सुशीला मीणा का वीडियो वायरल होने के बाद कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जहीर खान जैसे एक्शन के साथ तेज गेंदबाजी करने वाली सुशीला का वीडियो सचिन तेंदुलकर ने भी शेयर किया था, जिस पर खुद जहीर खान ने प्रतिक्रिया भी दी. अब बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar roat) ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को आगे नहीं लाया जाता है या द्रोणाचार्य द्वारा अंगूठा काट लिया जाता है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोग की भी बात कही. वहीं, इस बच्ची को ट्रेनिंग दिलवाने के लिए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मांग कर चुके हैं.

अगर सोशल मीडिया ना होता तो प्रतिभा सामने नहीं आ पाती- रोत

बीएपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ओलंपिक और वर्ल्ड कप जैसे खेलों में इंडिया का प्रदर्शन औसत या निराशाजनक रहता है. क्योंकि इस तरह की प्रतिभाओं को आगे नहीं लाया जाता या द्रोणाचार्य द्वारा अंगूठा कटवा लिया जाता है. अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो आज प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सबके सामने नहीं आ पाती. ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा.

Advertisement
Advertisement


जहीर खान ने लिखा था- उसकी गेंदबाजी बहुत ही प्रभावशाली

आदिवासी बाहुल्य इलाके की 12 वर्षीय लड़की का यह वीडियो काफी वायरल किया गया था. वीडियो में वह भारत के स्टार तेज गेंदबाज रहे जहीर खान जैसी गेंदबाजी करती नजर आ रही है. इसे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शेयर करने के साथ जहीर खान को टैग भी किया था. तेंदुलकर ने लिखा- सहज, साधारण और देखने में प्यारा. सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है जहीर खा. क्या आपने इसे देखा. सचिन के जवाब में जहीर खान ने लिखा- आप बिल्कुल सही हैं. मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं. उसकी गेंदबाजी बहुत ही प्रभावशाली है. वह पहले से ही बहुत सारी प्रतिभा दिखा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जहीर खान जैसा एक्शन, राजस्थान की सुशीला मीणा के सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन; ट्रेनिंग मिले तो बन जाएगी बात