Bee Attack: दशामाता पूजन कर रही थी महिलाएं, धुआं उठा तो मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, बच्चे समेत 20 घायल

Rajasthan: इस हमले में 20 से अधिक बच्चे और महिलाएं घायल हो गए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dasha Mata Puja 2025: आज यानी सोमवार को दशा माता व्रत है. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को विवाहित महिलाएं यह व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर की दिशा और दशा में सकारात्मक बदलाव आता है. दशामाता पूजन के दौरान राजसमंद में महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियां ने दशामाता पूजन के दौरान महिलाओं पर हमला कर दिया. इस हमले में 20 से अधिक बच्चे और महिलाएं घायल हो गए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना आमेट कस्बे के बियाना गांव की है. जहां महिलाएं पूजन कर रही थी. पूजन के दौरान धुआं उठा और वह छत्ते तक पहुंच गया. मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई और महिलाओं पर हमला कर दिया.

घायलों का हॉस्टिपल में इलाज जारी

आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को फोन किया गया और मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को आमेट चिकित्सालय पहुंचाया. जहां जहर अधिक फैलने पर 7 महिलाओं को देवगढ़ रेफर किया गया है. जबकि 3-4 बच्चों का निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है. 

Advertisement

हर साल दशामाता पूजन पर बढ़ते हैं हमले 

दरअसल, इस सीजन में मधुमक्खियां के अंडे देने का भी समय है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे वक्त में मधुमक्खी काफी आक्रामक भी रहती है. अगर वह किसी भी विपरीत परिस्थिति को महसूस करती है तो हमला कर देती है. इसी के चलते धुआं उठने से छत्ते के आसपास हलचल हुई तो मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हालांकि ऐसा पहला मामला नहीं है, इस तरह की घटनाएं हर साल दशामाता पूजन के दौरान सामने आती रहती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः  राणा सांगा युद्ध जीतने के बाद सबूत के लिए उखाड़ लाते थे दुश्मनों के तंबू, मेवाड़ के बाहर भी लहराई थी विजय पताका

Advertisement
Topics mentioned in this article