Rajsamnd News: राजस्थान के राजसमंद में भीषण गर्मी के बीच जिले की नगर परिषद के वार्ड नंबर 18, शांति कॉलोनी के निवासी डिफेक्टिव सड़क और नालियों के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. हल्की सी बारिश भी यहां की सड़कों को गंदे पानी से लबालब कर देती है, जिससे राहगीरों और निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गंदा पानी सड़कों पर हो जाता है जमा
दरअसल, कॉलोनी में सड़क और नालियां बनाते समय ठेकेदार द्वारा ढलान का सही ध्यान नहीं रखा गया. नतीजा यह है कि सड़क का पानी नालियों में जाने की बजाय, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. करीब 100 घरों की इस कॉलोनी में सड़क पर पानी भरा रहने से स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और दोपहिया वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि रुके हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या के बारे में स्थानीय पार्षद दीपक शर्मा और सभापति अशोक टाक को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन नगर परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
जीना मुश्किल हो गया है-पीड़ित
बुजुर्ग महिला मनोहरी बाई ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, "यह पानी कई दिनों तक भरा रहता है। बदबू आती है और जीना मुश्किल हो गया है."
दावों की पोल खोल रहा मामला
यह मामला नगर परिषद के विकास के दावों की पोल खोलता है. सवाल यह उठता है कि जब ठेकेदार ने इतनी लापरवाही बरती, तो नगर परिषद के अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच क्यों नहीं की और ठेकेदार को भुगतान कैसे कर दिया गया?
आंदोलन की राह पर उतर सकते है लोग
अब देखना यह है कि नगर परिषद कब जागेगी और शांति कॉलोनी के निवासियों को इस मुसीबत से निजात दिलाएगी. मोहल्लेवासी जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए आंदोलन की राह पर उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस के आर्चर रजत कम्पाउंड मिक्स आर्चरी की ओलंपिक में एंट्री से खुश, कहा- पहला लक्ष्य देश के लिए पदक जीतना
वीडियो देखें