
Jaipur News: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में एक बड़ा बदलाव करते हुए पहली बार कंपाउंड मिक्स्ड टीम तीरंदाजी को शामिल करने की घोषणा की है. ओलंपिक में अभी तक केवल रिकर्व तीरंदाजी ही शामिल थी, लेकिन कंपाउंड तीरंदाजी के आने से भारत जैसे देशों के लिए पदक जीतने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
हमेशा से ओलंपिक में जाने का रहा सपना
जयपुर के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और राजस्थान पुलिस में डीएसपी रजत चौहान कई सालों से कंपाउंड आर्चरी में अपना हुनर आजमा रहे हैं. उन्होंने इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी जीते हैं. उनका हमेशा से सपना ओलंपिक में जाने का रहा है.
रजत चौहान की प्रमुख उपलब्धियां:
* 2015 - विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक
* 2014 - एशियाई खेल में स्वर्ण पदक
* 2018 - एशियाई खेल में रजत पदक
* 2015 - एशियाई चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक
* 2017 - एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक
* 2019 - एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक
देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना पहला लक्ष्य
डीएसपी रजत इस खबर से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ओलंपिक खेल हमेशा से उनके लिए एक सपने की तरह रहा है.अब ऐसा लग रहा है कि उनका यह सपना सच होने वाला है. उनका सबसे पहला लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना है.
तैयारी में जुट रजत चौहान
रजत चौहान ने बताया कि इस सूचना के बाद से वह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी तैयारी में जुट गए हैं. उनका कहना है कि ओलंपिक खेलों का महाकुंभ है और इसमें हिस्सा लेना ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि देश के लिए मेडल जीता जाए।" उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भारत में कंपाउंड तीरंदाजी में कई और भी मजबूत खिलाड़ी हैं, जिससे ओलंपिक तालिका में भारत निश्चित रूप से पदक जीतेगा.
कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुके हैं पदक
रजत चौहान ने कंपाउंड तीरंदाजी में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, जिनमें एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप और नेशनल गेम्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मुख्य सचिव की फटकार से बाहर निकला IAS का सच, कश्मीर में मना रहे थे छुट्टियां, अब एक्शन की तैयारी!