Rajasthan: दिनदहाड़े लूट से दहला इलाका, 50-60 लोगों के गुट ने पांच परिवारों पर बोला धावा, 2 महिला समेत 4 घायल

कई हमलावर एक साथ लाठियां, धारदार हथियार और अन्य औजारों के साथ आए थे. उन्होंने मकानों में घुसकर एक मोटरसाइकिल को तोड़ दिया और घरेलू सामान को नष्ट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोरी होने के बाद पीड़ित

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के केसरपुरा बंजारा बस्ती में आज सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. हथियारों से लैस 50-60 लोगों के एक गैंग ने पांच परिवारों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने न केवल मारपीट की बल्कि मकानों में घुसकर तोड़फोड़ भी की और लाखों रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गए.

घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट

जानकारी के मुताबिक हमलावर लाठियां, धारदार हथियार और अन्य औजारों के साथ आए थे. उन्होंने मकानों में घुसकर एक मोटरसाइकिल को तोड़ दिया और घरेलू सामान को नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं, हमलावर एक परिवार के पास ट्रैक्टर खरीदने के लिए रखे 3 लाख रुपये नकद और करीब 2 किलो चांदी के जेवरात भी लूट ले गए. इस दौरान परिवार के ज्यादातर लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जूनदा गए थे, जिसके कारण घरों में केवल कुछ लोग ही मौजूद थे.

पुलिस ने लिया घटना का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही कांकरोली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित परिवारों ने थाने में पहुंचकर ढोली मंगरी के करीब चार दर्जन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- 21 साल में पहली बार जुलाई महीने में खुला बीसलपुर बांध का गेट, जलस्तर बढ़ने से हुआ ओवरफ्लो

Advertisement

Topics mentioned in this article