राजसमंद: फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में लगा रखी थी जाल, फंस गया पैंथर, फिर...

राजसमंद जिले के नाथद्वारा उपखंड में सामने आया है जहां नमाना पंचायत में आज सुबह खेत में लगी जाल में पैंथर फंस गया. इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को रेस्क्यू किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जाल में फंसे पैंथर को किया गया रेस्क्यू.

Rajasmand News: खेत में फसल बचाने के लिए आमतौर पर किसान तरह-तरह का जुगाड़ करते हैं और जंगली जानवरों से फसलों को बचाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजसमंद जिले के नाथद्वारा उपखंड में सामने आया है जहां नमाना पंचायत में आज सुबह खेत में लगी जाल में पैंथर फंस गया.

इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को रेस्क्यू किया और उसे अपने साथ लेकर गई, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक नमाना पंचायत में कुम्हारिया रोड पर एक किसान ने अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए अपने खेत पर जाल लगा रखा था.

बीती रात शिकार की तलाश में पहुंचा पैंथर उस जाल में फंस गया. सुबह जब किसान मौके पर पहुंचा तो उसने पैंथर के गुर्राहट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा तो देखा की जाल में पैंथर फंसा हुआ है.

यह खबर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पैंथर का रेस्क्यू किया और उसे अपने साथ लेकर गए. जहां नर्सरी में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कुत्ते का शिकार कर भागते समय फंदे में फंसा तेंदुआ, 2 घंटे बाद वन विभाग ने किया ट्रैंकुलाइज

Topics mentioned in this article