राजश्री स्कीम का नाम अब 'लाडो प्रोत्साहन योजना', बेटियों को 5 से 50 हजार रुपये तक का लाभ; जानें अब कैसे मिलेगी राशि

Lado Protsahan Yojana: राजस्थान की 'लाडो प्रोत्साहन योजना' अब यहां की बेटियों को लखपति बनाने जा रही है. पहले राजश्री स्कीम के तहत कुल राशि 50 हजार मिलती थी, जिसे अब नई योजना के तहत 1 लाख कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
meta AI (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के निजी और सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन योजना के तहत साला दर्पण पोर्टल के जरिए किस्तों का भुगतान होगा. इस योजनाओं को लेकर के प्रारंभिक शिक्षा पंचायती राज विभाग के द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार तीसरी और छठी किस्त तक लाभ कक्षा 1, 6, 10 और 12वीं की कक्षा में प्रवेश लेने के बाद संबंधित राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों के जरिए दिया जाएगा. इसमें बालिकाओं के अभिभावक से किसी तरह का आवेदन नहीं लिया जाएगा.

  • बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये
  • एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये
  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
  • 10वीं में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
  • 12वीं पास करने पर 25000 रुपये
  • स्नातक होने और 21 साल की उम्र पूरी होने पर 50 हजार रुपये

राजस्थान जन आधार कार्ड होगा उपलब्ध

बता दें कि इस योजना के तहत पहली और दूसरी किस्त का भुगतान पोर्टल विवरण और आईडी के जरिए ट्रैक किया जाएगा. लाडो योजना के तहत बालिकाओं के भुगतान के लिए राजस्थान जन आधार कार्ड और बैंक की पासबुक उपलब्ध करवाई जाएगी. 

Advertisement

लाडो योजना के तहत मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार के द्वारा सरकारी और निजी विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों को इस योजना का लाभ शाला दर्पण के जरिए मिलेगा. सभी जिले में 8000 से अधिक बालिकाएं जो लाभार्थी हैं, उनको किस्तों के जरिए राशि दी जाएगी.

Advertisement

करौली जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा जो पंजीकृत संस्थान है उनमें बालिकाओं के जन्म पर 2500 रुपए और बालिकाओं को एक वर्ष में संपूर्ण टीकाकरण होने पर ₹2500 दिए जाएंगे.

Advertisement

स्कूली लड़कियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये!

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बालिका के माता-पिता के बैंक के खाते में 7वीं किस्त बालिका के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करवाई जाएगी. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में प्रवेश लेने प्रति ₹4000 कक्षा 5 में प्रवेश लेने प्रति ₹5000 कक्षा 10 में 11000 और 12वीं में 25000 पात्रता रखने वाली लड़कियों को प्राप्त होंगे. सातवीं किस्त के रूप में 50,000 रुपये स्नातक होने और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर मिलेंगे. शिक्षा विभाग की द्वारा तीसरी और छठी किस्त का भुगतान शाला दर्पण पोर्टल के जरिए किया जाएगा.

बदला गया राजश्री योजना का नाम 

राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार राजश्री योजना को लाडो योजना में बदल दिया गया है. पुरानी योजना राजश्री थी, उसकी आगामी किस्त का लाभ लाडो योजनाओं के तहत पात्रता रखने वाली बालिकाओं को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2024: लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कन्या जन्म पर मिलेगा 1 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड