रक्षाबंधन: जैसलमेर में बहनों ने BSF जवानों को बांधी राखी, देश की रक्षा का लिया वचन

रक्षाबंधन पर जैसलमेर की सीमा पर तैनात BSF जवानों की कलाइयों पर स्थानीय महिलाओं और बच्चियों ने राखी बांधी. साथ ही पूजा की थाल सजाकर बहनों ने जवानों की लंबी उम्र की दुआ की, जिससे उनका मनोबल और बढ़ा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर में सेना के जावनों को बांधी गई राखी.

Rajasthan News: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक है. इस मौके पर हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. लेकिन राजस्थान के जैसलमेर की सीमा पर तैनात BSF के जवानों के लिए यह त्योहार कुछ खास बन गया. यहां की महिलाओं और बच्चियों ने देश के इन वीर सपूतों की कलाई पर राखी बांधकर उनके हौसले को और बुलंद किया.

महिलाओं ने सजाई पूजा की थाली

जैसलमेर जिले की सरहद पर BSF की 122वीं वाहिनी सेक्टर साउथ में तैनात जवानों के लिए यह रक्षाबंधन यादगार रहा. शहर की बहनों और बेटियों ने पूजा की थाल सजाकर इन जवानों को राखी बांधी. देश की रक्षा में दिन-रात डटे इन सैनिकों की सूनी कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने उनकी लंबी उम्र की दुआ की. यह दृश्य इतना भावुक था कि हर किसी का दिल पिघल गया.

जवानों का बढ़ा मनोबल

राखी बांधने के बाद बहनों ने जवानों से देश की हर बेटी की सुरक्षा का वचन लिया. जवानों ने भी इस स्नेह को दिल से स्वीकार किया. एक जवान ने कहा, “हम अपने घर-परिवार से दूर हैं, लेकिन जैसलमेर की इन बहनों ने हमें अपनापन देकर हमारा हौसला बढ़ाया है.” इस पल ने न केवल जवानों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि देश की बेटियों में BSF के प्रति सम्मान की भावना को और गहरा किया.

बहनों की आंखें हुईं नम

राखी बांधने आई प्रियंका बिस्सा ने कहा, “हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें देश के रक्षकों को राखी बांधने का मौका मिला.” वहीं, पूनम व्यास ने भावुक होकर कहा, “ये जवान भाई हमारी और पूरे देश की बहनों की रक्षा करते हैं. इनकी उम्र लंबी हो.” यह आयोजन हर किसी के लिए गौरव का क्षण बन गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बूंदी: सोनू हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने ही कर दी 30 बार चाकू घोंपकर हत्या; पत्नी से करता था प्रेम