Rajasthan Politics: 'आहूजा का निलंबन महज दिखावा है', राम मंदिर के शुद्धिकरण के मुद्दे पर बोले टीकाराम जूली

Rajasthan News: अलवर के एक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने हिस्सा लिया था. इसके अगले दिन ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर के शुद्धिकरण'' के लिए मंदिर में गंगा जल छिड़का था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीकाराम जूली (फाइल फोटो)

Rajasthan News: पिछले साल अलवर के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में टीकाराम जूली के शामिल होने पर बीजेपी नेता द्वारा मंदिर में गंगाजल छिड़काव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंदिर का शुद्धिकरण करने वाले पूर्व विधायर ज्ञानदेव आहूजा को भाजपा ने निलंबित कर दिया था. अब रविवार को टीकाराम जूली ने ज्ञानदेव आहूजा को लेकर भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी द्वारा ज्ञानदेव आहूजा को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.

'इस बार भी ऐसा ही होगा'

अजमेर के किशनगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत में टीकाराम जूली ने कहा कि लोगों को कभी धर्म के नाम पर, तो कभी जाति के नाम पर लड़ाना ही उनका (भाजपा) एजेंडा है. आहूजा का निलंबन महज दिखावा है. इसे भी वापस लिया जाएगा. भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा को पहले भी भाजपा से निलंबित किया गया था और उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया था. जूली ने कहा कि इस बार भी ऐसा ही होगा… जनता सब समझती है. 

Advertisement

मंदिर के शुद्धिकरण के लिए छिड़का था गंगाजल

दरअसल, ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर में राम मंदिर के शुद्धिकरण'' के लिए मंदिर में गंगा जल छिड़का था. इससे एक दिन पहले कांग्रेस के टीकाराम जूली ने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया था. जूली समेत कांग्रेस नेताओं ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे दलित का अपमान बताया. हालांकि, आहूजा ने अपने कृत्य का बचाव करते हुए कहा था कि उनके कृत्य में कोई जातिगत पहलू नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेताओं को ऐसे समारोहों में शामिल होने का 'कोई नैतिक अधिकार' नहीं है, क्योंकि पार्टी के नेतृत्व ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था और अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पिछले साल 'बहिष्कार' किया था. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने पहले कहा था कि पार्टी आहूजा के बयान और कार्रवाई का समर्थन नहीं करती. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

"सचिन पायलट को बनाओ राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष", राहुल गांधी से पार्टी कार्यकर्ता ने कह दी ये बात

राजस्थान में 25000 थर्ड ग्रेड टीचर्स का जल्द होगा प्रमोशन, भजनलाल सरकार ने कोर्ट से मांगी अनुमति