Ram Navami 2025: रामनवमी पर सज रहा है रामलला का दरबार, 20-25 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद

Rajasthan News: अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर में भी बड़े ही उत्साह के साथ तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. क्योंकि रामनवमी पर भक्त अपने रामलला के दर्शन करने के लिए दरबार पहुंचेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ram Navami 2025

Chitra Navratri 2025: राजस्थान सहित देशभर के मंदिरों में चैत्र नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 30 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रही है. इस मौके पर अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर में भी बड़े ही उत्साह के साथ तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. क्योंकि रामनवमी पर राजस्थान के साथ साथ अलग अलग राज्यों के भक्त अपने रामलला के दर्शन करने के लिए दरबार पहुंचेंगे. यहां हर रोज 3 से 4 लाख भक्त श्री रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

 3 से 4 लाख श्रद्धालु रोजाना आ रहे है अयोध्या

रामनवमी की तैयारियों को लेकर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या में भारी संख्या में रोजाना श्रद्धालु उनके दर्सन के लिए पहुंच रहे हैं. चैत्र नवरात्रि में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है. वर्तमान समय में रोजाना 3 से 4 लाख श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

 श्रद्धालुओं के उचित व्यवस्था करने के निर्देश

बीजेपी विधायक ने बताया कि सीएम ने रामनवमी के दौरान उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उनके निर्देश पर यहां श्रद्धालुओं के लिए शेड की व्यवस्था की जाएगी. जमीन पर कालीन और चटाई बिछाई जाएगी.इसके अलावा गर्मी से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए फलों की व्यवस्था भी की जाएगी.

Advertisement

कड़ी पहरेदारी में होगी अयोध्या नगरी की सुरक्षा

श्रद्धालुओं को दर्शन करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसलिए  कुछ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम किया जाएगा. साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा ताकि वाहनों से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को समस्या न हो, हम चाहते हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालु अयोध्या से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं.

Advertisement
Topics mentioned in this article