'राणा सांगा को गद्दार बोलने वाले की जीभ काट लेंगे' सपा सांसद के बयान पर राजपूत करणी सेना का बड़ा ऐलान

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर भी महिपाल सिंह मकराना ने प्रतिक्रिया दी. महिपाल मकराना ने कहा कि राणा सांगा को गद्दार बोलने वाले की जीभ काट लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सपा सांसद के बयान पर राजपूत करणी सेना का बड़ा ऐलान

Rajasthan News: राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. कई नेता सपा सांसद के बयान की निंदा कर रहे हैं और उनके बयान को लेकर अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की है. बीजेपी के कई नेताओं ने रामजी लाल सुमन पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए इस तरह की बयानबाजी के जरिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उधर श्री राजपूत करणी सेना ने रविवार को विरोध करते हुए बड़ा ऐलान किया है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलापाल सिंह मकराना ने कहा कि सपा सांसद जहां पर मिले, वहां पर उनका मुंह काला करके इलाज किया जाएगा.

करणी सेना ने दिया अल्टीमेटम

आईएसबीटी के पास पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर रविवार को राजपूत समाज की महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकाराना ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया. मकराना ने कहा कि प्रशासन ने 9 मई तक का टाइम दिया, लेकिन हम इतना इंतजार नहीं करेंगे. सात दिनों के अंदर नई मूर्ति लगवाई जाए.

Advertisement

'मुंह काला करके होगा इलाज'

इसके साथ ही सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर भी महिपाल सिंह मकराना ने प्रतिक्रिया दी. महिपाल मकराना ने कहा कि राणा सांगा को गद्दार बोलने वाले की जीभ काट लेंगे. जहां मिले पटककर कूटो और जब तक इसकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म नहीं होती, तब तक यह विरोध जारी रहेगा और पूरे देश मे जहां भी मिलेगा, मुंह काला करके इलाज किया जाएगा. 

Advertisement

सपा सांसद ने राणा सांगा पर क्या कहा?

बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन सदन ने कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: 'मुगलों से युद्ध में शरीर पर 80 घाव झेले' राणा सांगा विवाद पर CM भजनलाल-दिया कुमारी की एंट्री