Rajasthan: पाली के इस गांव में महिलाओं की भीड़ ने की पुरुषों की पिटाई, इस अनोखे नजारे को देखने उमड़े ग्रामीण

Pali News: पाली में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जहां पुरुषों की पिटाई करते महिलाओं का वीडियो सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाली जिले के काणा ग्राम में रंगपंचमी के दिन इस परंपरा को निभाया जाता है.

Rang Panchmi celebration after Holi 2025: होली के 4 दिन बाद भी राजस्थान में रंगोत्सव का रंग नजर आ रहा है. अलग-अलग हिस्सों में अनूठी परंपरा के साथ पर्व मनाया जा रहा है. पाली में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जहां पुरुषों की पिटाई करते महिलाओं का वीडियो सामने आया. वीडियो में पुरुष भीड़ में से गुजर रहे हैं और महिलाएं जमकर पिटाई कर रही है. दरअसल, पाली जिले के काणा ग्राम में रंगपंचमी के दिन इस परंपरा को निभाया जाता है. इसके पीछे संतान प्राप्ति की मान्यता भी जुड़ी हुई है, जिसे पंचमी के दिन गैर खेलने के साथ पूरा किया जाता है. 

गैर में निभाई जाती है परंपरा

काणा ग्राम में आयोजित सौपा गैर में महिलाओं के हाथ से पिटाई सहन करने की परम्परा बरसों से चली आ रही हैं. रंगपंचमी को सांय को आयोजित इस गैर में सैकड़ों महिलाओं ने नवजात संतानों के पिताओं की जमकर पिटाई की. शाम होते ही महिलाएं भगवान शिव के मंदिर से ग्रामीण गांव के चौहट्टे पर पहुंचे.

Advertisement

कतारों में खड़ी होकर महिलाएं करती हैं इंतजार

यहां पहले से दो कतारों में आमने-सामने खड़ी 100 से अधिक महिलाएं पुरुषों का इंतजार कर रहे थे. इनमें उन पुरुषों को शामिल किया जाता है, जिनके घर हाल ही में संतान हुई हो. शाम 5 बजे जैसे ही यह गैर शुरू हुई, पुरुष सहर्ष इन महिलाओं के बीच से गुजरने लगे. महिलाओं ने बीच में से गुजरते पुरूषों को आक की कच्ची डालियों से जमकर पिटाई की. इस गैर में पुरुष दूसरे छोर पर खड़े पुरूष से सूखे नारियल लेकर लौटे.

Advertisement

जिनके घर जन्में 2 लड़के, उन्हें दिए जाते हैं 4 आधे नारियल

खास बात यह है कि जिन पुरूषों के दो नवजात लड़के हुए हैं, उन्हें चार आधे नारियल और जिनके घर लड़कियां पैदा हुई है, उन्हें दो आधे सूखे नारियल लेकर फिर से पिटाई की जाती है. इस दौरान पिटाई सहन करते हुए वहां मौजूद पुरुष महिलाओं के बीच से खुशी-खुशी लौटे. इस दृश्य को देखने के लिए ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा. इसी तरह का आयोजन जीवन्दकला ग्राम में भी आयोजित हुआ.

Advertisement

(रिपोर्टः भरत राजपुरोहित)

यह भी पढ़ेंः सुनीता विलियम्स 286 दिन बाद लौटीं, पर सबसे लंबे समय स्पेस में रहा था रूस का अंतरिक्ष यात्री

Topics mentioned in this article