
Space: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) धरती पर वापस लौट आए हैं. उनका मिशन केवल 8 दिन का था. दोनों यात्री पिछले साथ 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए थे. लेकिन इसके बाद उनके बोइंग स्टारलाइनर यान में तकनीकी समस्याएं आ गईं. और फिर दोनों यात्री स्पेस स्टेशन पर ही 9 महीने से ज़्यादा समय फंसे रह गए. आखिरकार, नासा ने उन्हें वापस लाने के लिए एक दूसरा यान भेजा जो इन दोनों यात्रियों को लेकर बुधवार (19 मार्च) की सुबह धरती पर लौट आया.
स्पेसएक्स ड्रैगन (SpaceX's Dragon) नाम के इस यान से चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पर गए थे. इसके बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत चार यात्री इसी यान से वापस लौट आए. दोनों यात्रियों ने अंतरिक्ष में कुल 286 दिन बिताए. लेकिन, अंतरिक्ष में सबसे ज़्यादा समय तक समय पिताने का रिकॉर्ड पूर्व सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री वैलेरी पोल्याकोव (Valery Polyakov) के नाम है.

(सुनीता विलियम्स को अब 45 दिनों के लिए ह्यूस्टन में रखा जाएगा)
वैलेरी पॉल्याकोव - सबसे ज़्यादा अंतरिक्ष में समय बिताने वाले अंतरिक्ष यात्री
वैलेरी पॉल्याकोव ने अंतरिक्ष में एक वर्ष से ज़्यादा समय बिताया था. वह 8 जनवरी 1994 को दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सोवियत स्पेस स्टेशन मीर पर गए थे. सोयूज़ TM-18 यान से इस यात्रा में दो दिन लगे. इसके बाद स्पेस स्टेशन पर कई अंतरिक्ष यात्री आते रहे और जाते रहे.
लेकिन, पॉल्याकोव ने वहीं रह कर अंतरिक्ष में मानवों की सेहत पर लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने के प्रभाव का अध्ययन किया. वो वहां 14 महीने रहे और इस दौरान 25 महत्वपूर्ण प्रयोग किए. कुल 437 दिन अंतरिक्ष की कक्षा में बिताने के बाद पॉल्याकोव 22 मार्च 1995 को पृथ्वी पर वापस लौटे.
स्पेस स्टेशन मीर पर रहते हुए उन्होंने धरती की 7,000 बार परिक्रमा की. पॉल्याकोव ने मेडिकल की पढ़ाई की थी और उन्होंने स्पेस मेडिसीन में अपना करियर बनाया.
पॉल्याकोव इस रिकॉर्ड अंतरिक्ष यात्रा से पहले भी लंबे समय तक अंतरिक्ष में रह चुके थे. वर्ष 1988-89 के दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 288 दिन बिताए थे. वर्ष 2022 में 80 वर्ष की आयु में उनका देहांत हो गया.
ये भी पढ़ें-: