रणथंभौर में 7 से 12 दिसंबर तक बंद रहेगी ऑनलाइन बुकिंग, टाइगर सफारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे पर्यटक

Tiger Safari: सर्दी की छुट्टियों में हर महीने देशी-विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहता है. लेकिन पर्यटक इस हफ्ते टाइगर सफारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ramthambore National Park: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटन सीजन का पीक होने के लिहाज से यह महीना अहम माना जाता है. दिसंबर महीने में देशी ही नहीं, विदेशी सैलानियों का भी काफी जमावड़ा रहता है, लेकिन पर्यटक इस हफ्ते टाइगर सफारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के चलते 7 से 12 दिसंबर के बीच रणथंभौर नेशनल पार्क (Ramthambore National Park) ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी. वन विभाग के अनुसार इन 6 दिनों तक बुकिंग बंद रहेगी. 

पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से लिया गया फैसला

दरअसल, समिट में शिरकत करने वाले उद्योगपतियों का डेलीगेट्स का रणथंभौर भ्रमण का कार्यक्रम है. ऐसे में रणथंभौर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए वन विभाग ने पर्यटकों के लिए बुकिंग करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में वन विभाग द्वारा बुकिंग साइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है. 

Advertisement

12 दिंसबर के बाद खुलेगी ऑनलाइन बुकिंग 

पार्क के पर्यटन उपवन संरक्षक प्रमोद कुमार धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रणथंबोर पार्क भ्रमण पर आने वाले उद्योगपति डेलिगेट्स को भ्रमण करने के लिए वन विभाग द्वारा 6 दिनों तक दोनों पारियों को मिलाकर 52 पर्यटक वाहनों को रिजर्व रखा गया है. इसके लिए प्रति पारी करंट ऑनलाइन में 16 कैंटर और स्पेशल श्रेणी की 10 जिप्सीयो को रिजर्व रखा गया है. 12 दिसंबर के बाद पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग को फिर से खोल दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः चंद्रलोई नदी में चार मगरमच्छों की मौत से बढ़ी चिंता, पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में नहीं म‍िले चोट के न‍िशान

Advertisement